जैन सौश्यल ग्रुप सीनियर सिटीजन ने 200 सिध्दी तप के तपस्वियों का बहुमान करते हुए प्रभावना भेंट की Honouring 200 Siddhi Tapa ascetics, presented prabhavana
नाहरू मोहम्मद दबंग देश जावरा ।
स्थानीय जैन मंदिर पोषधशाला में चार्तुमास हैतू विराजित महासती डॉ अमृतरसा आदि ठाणा तीन की निश्रा में चल रहे चार्तुमास में तपस्या का ठाट लगा हुआ है,विशेष कर सिध्दी महातप की तपस्या में होड लगी हुई है ।
मंदिर मार्गी तो है ही किन्तु श्रमण संघीय स्थानकवासी श्री संघ आदि सभी में महासती डॉ अमृततरसा जी के अमृतमय प्रवचनों से क्या पुरूष क्या महिलाए क्या युवक क्या युवतिया और इनसे भी ज्यादा 8 साल से लगाकर 15 साल के बालक बालिकाओं में सिध्दी महातप करने के प्रति जबरदस्त उत्साह है। लगभग 208 के लगभग सिध्दी महातप की तपस्या चल रही है जो पर्यूषण महापर्व एवं अन्तिम दिन संवत्सरी के महा प्रतिक्रमण एवं क्षमायाचना मिच्छामि दुक्कडम के साथ 28 अगस्त को समाप्त होगा। जिसमें 208 सिध्दी महातप के तपस्वियों के लगभग 36 उपवास की तपस्या पूर्ण होकर सामूहिक पारणे होंगे।
आज जैन सौश्यल ग्रुप सीनियर सिटीजन जावरा के अध्यक्ष नवनित श्री माल, सचिव अशोक ओरा, कोषाध्यक्ष जवाहरलाल श्री माल के नेतृत्व में ग्रुप के महावीर डांगी,राकेश मेहता, प्रदीप कोठारी, केलाश नाहर, वीरेंद्र विनाक्या , सुशील जैन , सुरेश रांका, सुजाननमल कोचट्टा, श्रैणीक धाडीवाल,पारसमल छाजेड , आदि सदस्यों ने सभी तपस्वियों की सुख-शांति पुच्छते हुए सभी का बहुमान करते हुए प्रभावना भेंट की।
इस अवसर पर श्री संध के अध्यक्ष समाज सेवी अजीत चत्तर, चार्तुमास समिति के अध्यक्ष धर्मेन्द्र कोलन व पारणे एवं गोतम प्रसादी के लाभार्थी संदीप दसेड़ा परीवार आदि क मोतियों की माला एवं शाल श्रीफल से बहुमान कर, साधुवाद दिया।

Post a Comment