Top News

लायंस क्लब जावरा को मिली मोबाइल मेडिकल वेन Lions Club Javra got mobile medical van

लायंस क्लब जावरा को मिली मोबाइल मेडिकल वेन Lions Club Javra got mobile medical van

मानव सेवा से बड़ी ओर कोई सेवा नहीं,उनके ट्रस्ट के उद्देश्य को क्लब पूर्ण संकल्पित भाव से कर रहा श्री ओसवाल।

नाहरू मोहम्मद दबंग देश जावरा

सेवा कार्य में निरंतर अग्रणी भूमिका निभा रहे लायंस क्लब जावरा के लिए बड़ा गौरव का विषय है कि संस्था के द्वारा चलाए जा रहे लायंस नेत्र चिकित्सालय के सेवा कार्यों से अभिभूत होकर इंटरनेशनल डायरेक्टर MJF लायन अरुणा ओसवाल ने अरुणा अभय ओसवाल चेरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा मोबाइल मेडिकल वेन संस्था के अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों को भेंट की।



 वे भेंट करते समय भारतीय परम्परा के अनुसार वेन की कंकू चावल से पूजा पाठ कर गाड़ी की चाबी उनके दिल्ली ऑफिस अंतरिक्ष भवन पर भेंट की। 

 इस अवसर पर उन्होंने कहा मानव सेवा से बड़ी ओर कोई सेवा नहीं ओरउनके ट्रस्ट के इस उद्देश्य को जावरा क्लब पूर्ण संकल्पित भाव से कर रहा है।

इसके पूर्व क्लब अध्यक्ष यश जैन एडवोकेट एवं संस्था के पदाधिकारियों ने गुलदस्ते ओर माला पहनाकर उनका स्वागत किया।

  आपने इस वर्ष के सेवा कार्यों की जानकारी से अवगत कराते हुए कहा कि क्षेत्र की जनता में बल्ड बैंक की महत्ती आवश्यकता है,इसका लाभ जावरा शहर के साथ 180 गांव के ग्रामीण लोगों को लाभ मिलेगा इस पर चर्चा की गई।

साथ ही जावरा को सेवा के लिए सौगात प्रदान करने के लिए संस्था की ओर से धन्यवाद प्रेषित करने के साथ ही जावरा कार्यक्रम में आथित्य स्वीकार करने का आग्रह किया गया।

जिस पर उन्होंने वर्तमान सत्र 25-26 के अध्यक्ष और उनकी पूरी टीम के कार्यों की सराहना करते हुए बधाई दी और प्रशंसा करते हुए नए कीर्तिमान स्थापित हो ऐसी शुभकामनाए देते हुए कहा कि ब्लड बैंक के लिए संस्था इंटरनेशनल प्रोजेक्ट बनाकर आगे प्रेषित करे मेरे द्वारा उसमें पूर्ण सहयोग किया जाएगा आप सभी ज्यादा से ज्यादा इस चलित हॉस्पिटल वेन के माध्यम से समाज के अंतिम पंक्ति जो हम तक पहुंचने में असमर्थ हैं, हम वहां पहुंचकर समाजजन के लिए शिविर ओर कैम्प आयोजित कर लाभान्वित करे।

ओसवाल ग्रुप द्वारा वेन संस्था को भेंट करते समय संस्था के पूर्वाध्यक्ष डॉ सुरेश मेहता,पूर्व रीजन चेयरपर्सन अरुण संघवी, ओसवाल ट्रस्ट के अरबिंद जीपराई दिल्ली,सतनाम कोर गोगिया दिल्ली,गुलजार सिंह दिल्ली के साथ नेत्र चिकित्सालय के दिनेश शर्मा और पूरनसिंह उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post