Top News

नेताजी बोस की पुण्यतिथि मनाई गई Netaji Bose's death anniversary observed

नेताजी बोस की पुण्यतिथि मनाई गई Netaji Bose's death anniversary observed

दबंग देश अनिल शर्मा 

गंज बासौदा/शहर वाचनालय पाठक संघ के तत्वाधान में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की पुण्यतिथि मनाई गई इस अवसर पर पाठक संघ की संयोजक दीपक तिवारी द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया एवं वरिष्ठ समाज से भी सुनीलबाबू पिंगले ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि सुभाष चंद्र बोस का जन्म 23 जनवरी 1897 में उड़ीसा के कटक में हुआ था

 उन्हें नेताजी के नाम से भी जाना जाता है उनके पिता का नाम जानकी नाथ बोस और माता का नाम प्रभादेवी था पिता कटक के जाने-माने वकील थे 1920 में घोषणा लंदन से आईसीएस परीक्षा चौथी रैंक से पास की थी नेताजी ने आजादी के संग्राम में शामिल होने के लिए भारतीय सिविल सेवा जैसी आराम दे नौकरी छोड़ दी और स्वतंत्रता संग्राम में अपना योगदान दिया उनकी मृत्यु को लेकर मतभेद हैं 18 अगस्त 1945 को जिस प्लेन से नेताजी जापान जा रहे थे वह लापता हो गया और 5 दिन बाद टोक्यो रेडियो ने विमान क्रैश होने की जानकारी होने एवं नेताजी के निधन की जानकारी दी अंत में वाचनालय प्रभारी सतीश शिल्पकार द्वारा आभार व्यक्त करते हुए कहा कि नेताजी का एक नारा बहुत प्रसिद्ध था कि "तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा" इस अवसर पर लायंस क्लब के अध्यक्ष विजय अरोड़ा डॉ अशोक रोहिली नरेंद्र जैन बबलू राय सहित अनेक पाठक गण उपस्थित थे

Post a Comment

Previous Post Next Post