झांकियो व अखाडो के साथ श्री अचलेश्वर महादेव निकले नगर भ्रमण पर Shri Achleshwar Mahadev set out on a city tour with floats and akhadas

झांकियो व अखाडो के साथ श्री अचलेश्वर महादेव निकले नगर भ्रमण पर Shri Achleshwar Mahadev set out on a city tour with floats and akhadas

गौतमपुरा सोमवार को झांकियो व अखाडो के साथ श्री अचलेश्वर महादेव निकले नगर भ्रमण पर Shri Achleshwar Mahadev set out on a city tour with floats and akhadas

राजसी सवारी का हुआ जगह जगह भव्य स्वागत 

दबंग देश अनिल कुशवाह 

गौतमपुरा । सोमवार 18 अगस्त को पुरा नगर भोले की भक्ती मे रम गया। इस अवसर पर पुरे नगर को दुल्हन की तरह सजाया गया । युवावर्ग मे सुबह से जबरजस्त उत्साह था वही अचलेश्वर महादेव सेवा समिति के सदस्यो ने शाही सवारी मे शामिल होने के लिए लोगो को आमंत्रित किया व जमकर प्रचार प्रसार किया।

 दोपहर बाद पुरा नगर बंद शाही सवारी मे उमडा जन सैलाब--

 पंडीत कैलाशचन्द्र शर्मा व अमित जोशी ने भगवान अचलेश्वर महादेव जी की पुजा अर्चना कर पालकी मे विराजीत किया। उसके बाद 4 बजे उकाला मंदिर प्रागंण से राजसी सवारी की शुरूवात हुई । मन्दिर के मुख्य द्वारा पर थाना प्रभारी अरुण सोलंकी के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन के अमले द्वारा नगर के राजाधिराज श्री अचलेश्वर महादेव भगवान को एक साथ सलामी दी भगवान अचलेश्वर महादेव की सवारी मे, बैन्ड बाजो, ढोल ढमाके, घोडे, चलित भजन मंडली व आकर्षक झाकी, भुत बारात  

के साथ पालकी मे विराजीत होकर श्री अचलेश्वर महादेव, ठाटबाट के साथ नगरवासियो का हाल चाल जानने के लिए नगर भ्रमण पर निकले। सवारी में जय बंजरग व्यायामशाला व के उस्ताद हिम्मत कोली, रमेशचंद्र परमार, गगन गुर्जर, दिलीप प्रजापत, के नेतृत्व में अखाडे के पहलवानो ने यात्रा मार्ग पर जमकर अखाड़ा खेला साथ ही मलखंभ के पहलवान देवेंद्र परमार व दीपक ठाकुर के मार्ग दर्शन में युवा पहलवानों ने 

हेरत अगेंज मलखंभ के करतब दिखाकर आमजनो का दिल जीत लिया। वही बैंड पर बजाए गए भोले के भजनो पर युवा खुब झुमे । यात्रा मार्ग पर सवारी मे शमिल भक्तजनो को विनोद त्रिवेदी हसमुख हनुमान मित्र मंडल के द्वारा सब्जी पूरी , बस स्टैंड समिति की द्वारा दाल बाफले लड्डू, संस्था काशी द्वारा खीर, मेहरबान गुर्जर मित्र मंडल द्वारा दूध वितरण किया गया साथ ही राजसी सवारी का मेवाड़ा माली समाज , सरदार पटेल युवा संगठन, विश्व हिन्दू परिषद , गायत्री परिवार, गीताभवन समिति के अलावा भाजपा के मंच से जिला पंचायत उपाध्यक्ष भारत पटेल, मंडल अध्यक्ष राजू जाट , नगर भाजपा अध्यक्ष प्रमोद सक्सेना, विपिन राठी, महेश पाटीदार, युवा मोर्चा अध्यक्ष रवि पाटीदार , बंटी ठाकुर, आदि द्वारा नगर परिषद के मंच से नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि गगन बाहेती, पार्षद विनोद गुर्जर, अब्बू भाटी, जमिल खान , शंकर ठेकेदार, आदि द्वारा तो कांग्रेस के मंच से राधेश्याम पटेल के नेतृत्व में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मोहन चौधरी, नगर कांग्रेस अध्यक्ष देवकरण गुर्जर , जगदीश भावसार, संजू मेहता , राजा राठौर , संदीप पटेल आदि द्वारा 

जबरेश्वर सेना के मंच से लराजेंद्र चौधरी, उदित वर्मा, लड्डू करड़वाल, बाला सोलंकी, विष्णु चौधरी आदि कई मंचो से भगवान की पूजा अर्चना कर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया ओर जय बजरंग व्यायाम शाला के अध्यक्ष रमेशचंद्र परमार अखाड़े के पहलवानों , मल्लखंब के व अखाड़े के कलाकारों , बैड मास्टर,भजन मंडली व झांकी निर्माताओं व अन्य कलाकारो को साफा पहनाते हुए शील्ड, मैडल , प्रतीक चिन्ह व नगद पुरूस्कार देकर सम्मानित किया गया। शाही सवारी मे हजारो लोग शामील हुए। थाना प्रभारी अरूण सोलंकी के नेतृत्व मे पुलिस प्रशासन की व्यवस्था व्याकुल रही, नगर सुरक्षा समिती के सदस्यो ने भी मार्ग पर व्यवस्था सम्भाली वही सीएमओ मयुरी वर्मा के निर्देशन पर सफाईकर्मीयो द्वारा सवारी मार्ग पर स्वच्छता का पुर्ण ध्यान रखा परिषद द्वारा सवारी मार्ग पर लाईटिंग व्यवस्था भी की गई थी सफल आयोजन के लिए शाही सवारी व्यवस्थापक पवन चौधरी, वीरेंद्र डाबी , राधेश्याम बागवान टेलर ने सभी का आभार माना। वही शाही सवारी नगर के मुख्य मार्गो से होते हुवे रात 9 बजे बाद पुनः उकाला मंदिर पहुची जहाँ महादेव की महाआरती के बाद अचलेश्वर महादेव आरती समिति के सदस्यों ने महा प्रसादी का वितरण किया ।

 सवारी में आकर्षण का केंद्र।

इस सवारी में मनकामनेश्वरी मंदिर पर शिव शक्ति का मिलन, सरदार पटेल युवा संगठन द्वारा निर्मित उज्जैन महाकाल की झांकी, शिव पालकी के साथ जगन्नाथ भगवान की रथ यात्रा, बैलगाड़ी पर देवी अहिल्या माता , भगवान के मन महेश स्वरूप दर्शन, राधाकृष्ण नृत्य, अघोरी टोली, आदिवासी नृत्य, ढोल तासे, भस्म रमैया ग्रुप विशेष आकर्षण का केंद्र रहे ।

Post a Comment

0 Comments