Top News

बिल्ली के बच्चे को मुंह में लेकर घूम रहा बंदर monkey carrying kitten in mouth

 बिल्ली के बच्चे को मुंह में लेकर घूम रहा बंदर monkey carrying kitten in mouth

पिछ्ले 3 दिनों एक बंदर न्यायालय परिसर में बिल्ली के बच्चे को अपने मुह में दबाए घूम रहा है!

मुकेश खेड़े दबंग देश 

बड़वाह /जो लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है। हर कोई आश्चर्य से देख रहा है कि एक बंदर बिल्ली के बच्चे को शेर की तरह मुंह में दबाकर घूम रहा हैं आपको मादा शेर भी अपने बच्चे को इसी तरह मुह में दबाकर घूमती है! बताया जा रहा है कि य़ह लाल मुंह का नर बंदर है। जानकारी लेने पर यह पता चला है कि यह बिल्ली का बच्चा गोपाल मंदिर नागेश्वर के पास बिल्ली ने तीन बच्चों को जन्म दिया था जिसमें से यह एक बिल्ली का बच्चा है, 

बड़वाह /जो लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है। हर कोई आश्चर्य से देख रहा है कि एक बंदर बिल्ली के बच्चे को शेर की तरह मुंह में दबाकर घूम रहा हैं आपको मादा शेर भी अपने बच्चे को इसी तरह मुह में दबाकर घूमती है! बताया जा रहा है कि य़ह लाल मुंह का नर बंदर है। जानकारी लेने पर यह पता चला है कि यह बिल्ली का बच्चा गोपाल मंदिर नागेश्वर के पास बिल्ली ने तीन बच्चों को जन्म दिया था जिसमें से यह एक बिल्ली का बच्चा है,


नर बंदर इस बिल्ली के बच्चे को क्या सोच कर के ले करके घूम रहा है, समझना मुश्किल है, और बिल्ली का बच्चा कैसे उससे छूट सकता है यह कहना मुश्किल है क्योंकि बंदर आसानी से उसे छोड़ दे ऐसा लगता नहीं और बंदर के पास ऐसी स्थिति में बिल्ली का यह बच्चा कितने दिन तक जीवित रहे यह कहना भी मुश्किल है। वन विभाग के अमले को इस ओर ध्यान देना चाहिए और इस बिल्ली के बच्चे को इस लाल मुंह के बंदर से मुक्त कराने का प्रयास करना चाहिए।

Post a Comment

Previous Post Next Post