सुन्दर धाम आश्रम पहुचें प्रभारी मंत्री कमल पटेल, Minister in-charge Kamal Patel reached Sundar Dham Ashram,

 सुन्दर धाम आश्रम पहुचें प्रभारी मंत्री कमल पटेल,Minister in-charge Kamal Patel reached Sundar Dham Ashram,

कहा-आश्रम तक बनेगी पक्की सड़क

मुकेश खेड़े

बड़वाह - आगामी 24 से 30 मई तक सुन्दर धाम आश्रम में 75वे विष्णु महायज्ञ का आयोजन होना है। क्षेत्र में हो रहे इस एतिहासिक धार्मिक अनुष्ठान को लेकर भव्य स्तर पर तैयारिया चल रही है। इस आयोजन को लेकर कृषि मंत्री एवं खरगोन जिले के प्रभारी कमल पटेल शुक्रवार दोपहर करीब 3 बजे सुन्दरधाम आश्रम पहुंचे ।यहाँ उन्होंने ब्रह्मलीन सुंदरदास जी महाराज की प्रतिमा एवं सिद्ध हनुमान मंदिर के दर्शन के पश्चात गादीपति संत श्री 1008 महामंडलेश्वर बालकदास जी महाराज एवं सुंदर धाम आश्रम के व्यवस्थापक श्रीश्री 108 नारायणदास जी महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान कमल पटेल ने संतद्वय से होने वाले कार्यक्रम के सम्बन्ध में चर्चा भी की। करीब आधे घंटे से भी अधिक समय तक कृषि मंत्री ने आश्रम में रहकर आयोजन को लेकर अनुयाईयो से भी बातचीत की। उन्होंने कहा स्वयं को सौभाग्यशाली समझते है की माँ नर्मदा के किनारे इस आयोजन के साक्षी होगे। 

बड़वाह - आगामी 24 से 30 मई तक सुन्दर धाम आश्रम में 75वे विष्णु महायज्ञ का आयोजन होना है। क्षेत्र में हो रहे इस एतिहासिक धार्मिक अनुष्ठान को लेकर भव्य स्तर पर तैयारिया चल रही है। इस आयोजन को लेकर कृषि मंत्री एवं खरगोन जिले के प्रभारी कमल पटेल शुक्रवार दोपहर करीब 3 बजे सुन्दरधाम आश्रम पहुंचे ।यहाँ उन्होंने ब्रह्मलीन सुंदरदास जी महाराज की प्रतिमा एवं सिद्ध हनुमान मंदिर के दर्शन के पश्चात गादीपति संत श्री 1008 महामंडलेश्वर बालकदास जी महाराज एवं सुंदर धाम आश्रम के व्यवस्थापक श्रीश्री 108 नारायणदास जी महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान कमल पटेल ने संतद्वय से होने वाले कार्यक्रम के सम्बन्ध में चर्चा भी की। करीब आधे घंटे से भी अधिक समय तक कृषि मंत्री ने आश्रम में रहकर आयोजन को लेकर अनुयाईयो से भी बातचीत की। उन्होंने कहा स्वयं को सौभाग्यशाली समझते है की माँ नर्मदा के किनारे इस आयोजन के साक्षी होगे।


स्थानीय विधायक एवं भक्तों की मांग थी की आश्रम के रोड़ को पक्का बनाया जाए। इसके लिए हमने तत्काल स्टीमेट बुलाकर इसके लिए स्वीकृति दे दी है। हालांकि टाईम लगेगा बनने में लेकिन स्वीकृति हो चुकी है। दर्शन एवं चर्चा के बाद कृषि मंत्री अपने गन्तव्य के लिए रवाना हो गए। इस दौरान कृषि मंत्री ने एसडीएम बीएस कलेश एवं जनपद सीईओ रोहित पचोरी से भी चर्चा की।आश्रम से जुड़े भक्त मौजूद थे।

सात दिवसीय होगा अयोजन ---

सुंदर धाम आश्रम के व्यवस्थापक श्रीश्री 108 नारायणदास जी महाराज ने बताया कि सुंदर धाम आश्रम में 75वा विष्णु महायज्ञ अमृत महोत्सव के रूप में 24 मई से 30 मई गंगा दशमी महापर्व तक मनाया जाएगा। परम पूज्य तपोनिष्ठ गुरुदेव भगवान श्री सुंदरदास जी महाराज के आशीर्वाद व सद्प्रेरणा एवं श्रीश्री 1008 महामंडलेश्वर महंत श्री बालकदास जी महाराज (लोहा लंगड़ी) के सानिध्य में होने जा रहे इस सात दिवसीय अमृत महोत्सव में भारत वर्ष के अनेकानेक धाम एवं विभिन्न तीर्थ क्षेत्रो के जगतगुरु, महामंडलेश्वर, धर्माचार्य व संत महंत का आगमन सुंदर धाम आश्रम पर होने वाले इस आयोजन में होगा। व्यवस्थापक श्री नारायण दास जी महाराज ने आगे बताया की सप्त दिवसीय आयोजन में वृहद रूप में श्री राम कथा का आयोजन होगा। साथ ही देश के प्रख्यात भजन गायकों की भजन संध्या एवं अन्य धार्मिक समागम के आयोजन किए जाएंगे। जिसको लेकर आश्रम के आस-पास नर्मदा तट पर अलग-अलग भव्य पांडाल बनाए जाएंगे। जो मां नर्मदा के तट पर सिंहस्थ एवं महाकुंभ की भाँति संतो के दर्शन के साथ दर्शनीय रहेंगे।

Post a Comment

0 Comments