रतलाम जिले के कृषि विक्रेताओं की पहली बेच को मिला देसी डिप्लोमाRatlam district's first batch of agricultural vendors gets indigenous diploma

रतलाम जिले के कृषि विक्रेताओं की पहली बेच को मिला देसी डिप्लोमा

रजत सांड- दबंग देश

बड़ावदा ।शासन के आदेशानुसार सभी कृषि आदान विक्रेताओं को बी एस सी एग्रीकल्चर करना आवश्यक है। बिना इस डिग्री के कोई नया लाइसेंस नही बनवा सकता था। जिसमे कई पुराने दुकानदार ऐसे थे जिनके पास कोई डिग्री या डिप्लोमा नही था। जिस कारण कई दुकानें बंद हो सकती थी। सरकार ने इस विषय को ध्यान रखते हुए एक वर्षीय देसी डिप्लोमा बनाया जिसको पुराने डीलर एवम नए डीलर आसानी से कर सकते है। 

रतलाम जिले की प्रथम बेच वर्ष 2020-21 के डिप्लोमा पूर्ण होने पर 38 डीलर को एफ टी सी जावरा में डिप्लोमा प्रदान किया गया। जिससे अब यह अपना व्यवसाय आसानी से कर सकते है। देसी डिप्लोमा प्रथम बेच के फेसिलेटर ज्ञान सिंह सोलंकी ने बताया की रतलाम जिले प्रथम देसी डिप्लोमा बेच से सभी विक्रेताओं ने बहुत ही लगन एवम मेहनत से इस डिप्लोमा को किया है। अब यह विक्रेता किसानों के हित में कार्य करेंगे एवम अच्छा खाद बीज कीटनाशक उपलब्ध करवाएंगे।

 डिप्लोमा धारक अभिषेक चौहान ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा की सरकार का यह डिप्लोमा बहुत अच्छा है इससे किसानों को फायदा होगा। किसानों को प्रशिक्षित व्यापारी से कृषि दवाई मिलेगी जिससे निश्चित ही किसानों की आय बड़ेगी।

 शुक्रवार को सम्पन्न हुए इस समारोह में मुख्य अतिथि डा सर्वेश त्रिपाठी, विशेष अतिथि डा एस बी शर्मा, संस्था प्रमुख एस आर चौहान, केशव सिंह गोयल, निशा सोलंकी आदि मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments