साथ में उनके पिता एवं भाई से भी की मुलाकात
राधेश्याम देवड़ा
मक्सी - राष्ट्रीय लोधी महासभा के प्रदेश प्रवक्ता लोधी राधेश्याम देवड़ा पत्रकार के नेतृत्व में उनके निवास स्थान छतरपुर जिले के ग्राम घुवारा पहुंच कर स्वागत सम्मान किया उन्होंने हमारे संवाददाता से चर्चा करते हुए कहा कि यह जीत मेरी नहीं है देश के प्रत्येक बेटी की है और विशेष कर मेरे मध्यप्रदेश की जहा से मैं आती हूं आप को बता दे की क्रांति गौड़ का जन्म एक मध्यम वर्गीय परिवार में हुआ था,
उनके परिवार में उनके माता-पिता और एक बहन रहती है। क्रांति के पिता का नाम मुन्ना सिंह गौड़, वह एक आरक्षक थे लेकिन किसी कारण के चलते उनकी नौकरी चली गई और उनकी मां नीलम सिंह, वह एक ग्रहणी है। क्रांति के भाई का नाम लोकपाल सिंह और उनकी बड़ी बहन का नाम रोशनी सिंह है। उनके पिताजी की नौकरी चली जाने के बाद उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया, मजदूरी करके परिवार का पालन पोषण किया और क्रांति ने अपना क्रिकेट खेलना जारी रखा। और आज उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत से सफलता से यहां सावित कर दीया की अगर लगन से किया गया कार्य से सफलता निश्चित मिलती है। उनके साथ में डोगरा निवासी उतमसीह लोधी बंडा निवासी विश्राम सिंह लोधी क्रिकट प्रेमी अंतरसिंह देवड़ा विक्रम सिंह लोधी संजय सिंह देवड़ा सतेंद्र सिंह लोधी सहित बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमी मौजूद रहे

Post a Comment