Top News

150 वर्ष पूर्ण होने पर महाविद्यालय में छात्रों द्वारा राष्ट्रीय गीत गाया गया On completion of 150 years, the national anthem was sung by the students in the college.

नितिन वर्मा दबंग देश

पाटी :- मध्य प्रदेश जन अभियान परिसद पाटी जिला बड़वानी अंतर्गत वन्दे मातरम गीत के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य मे शासकीय महाविद्यालय मे वन्दे मातरम गीत का सामूहिक गायन किया गया 



कार्यक्रम का उदेश्य देश भक्ति एवं राष्ट्र हित की भावना का भाव जाग्रत हो एवं जन जन तक इस गीत के बारे मे पता चले इस उदेश्य से आयोजित किया गया। 

बीएसडब्लू के छात्रों एवं मेन्टर्ष द्वारा वन्दे मातरम गीत का समूहिक गायन किया गया मेन्टर्ष सुनील दसोरे दुवारा गीत के इतिहास और महत्व के बारे मे प्रकाश डाला यह गीत स्वतंत्रता संग्राम का प्रतीक हे सिर्फ गीत नही हे कार्यक्रम को आयोजित करने का मुख्य उदेश्य लोगो एवं युवाओं मे देश भक्ति की भावना जाग्रत करना हे ताकि गीत के गौरव साली इतिहास एवं महत्व का ज्ञान हो अत मे वन्देमातरम गाँन के साथ भारत माता की जय के नारे लगाए

Post a Comment

Previous Post Next Post