Top News

डॉ. तेजबहादुरसिंह चौहान के प्रयासो से विधानसभा क्षेत्र के सात गाँवों को मिले सामुदायिक भवन Seven villages in the constituency received community halls due to the efforts of Dr. Tej Bahadur Singh Chauhan.



 नागदा /नागदा-खाचरौद विधानसभा के सात गाँवों को सामुदायिक भवन ग्रामीण पंचायत विकास विभाग से ग्राम अमलावदिया, आक्याजागीर, कनवास, चंदवासला, टूटियाखेडी, कलसी और बनवाडा में स्वीकृत हुए है। उक्त भवनो की राशि लगभग 1.5 करोड रूपये है जिससे ग्रामवासियों की सुविधा के लिए अत्याधुनिक सुविधायुक्त सामुदायिक भवनों का निर्माण किया जायेगा। सामुदायिक भवन स्वीकृत होने पर क्षेत्रीय विधायक डॉ. चौहान द्वारा मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया और ग्रमीण विकास मंत्री श्री प्रहलाद पटेल को धन्यवाद ज्ञापित किया है। इसी के साथ माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा नागदा-खाचरौद विधानसभा क्षेत्र में पंजीकृत 1761 किसान भाईयों के खाते में वन क्लिक के माध्यम से 3 करोड 5 लाख 71 हजार रूपये की राशि सीधे बैंक खातो में आई है। जिसके लिए विधायक द्वारा मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post