Top News

महावीर इंटरनेशनल केंद्र, नागदा द्वारा कम्बल वितरण सेवा कार्य सम्पन्न Blanket distribution service completed by Mahavir International Center, Nagda

 नागदा। महावीर इंटरनेशनल केंद्र, नागदा के तत्वावधान में स्व. मानकुँवर जी जोधावत की पावन स्मृति में जोधावत परिवार — श्री विनोद कुमार जी एवं श्री राहुल कुमार जी जोधावत द्वारा कम्बल वितरण सेवा कार्य का आयोजन किया गया।



संस्था के संस्थापक अध्यक्ष एवं पूर्व जोन अध्यक्ष वीर राजेश गेलड़ा की उपस्थिति में आयोजित इस सेवा कार्य में ठंड के मौसम को ध्यान में रखते हुए नागदा रेलवे स्टेशन परिसर में निर्धन एवं जरूरतमंद व्यक्तियों को कम्बल वितरित किए गए।

कार्यक्रम की शुरुआत संस्था के अध्यक्ष वीर जितेन्द्र पोखरना के स्वागत उद्बोधन से हुई। उन्होंने कहा कि “सेवा ही मानवता का सबसे बड़ा धर्म है।” कार्यक्रम के अंत में सचिव वीर नितिन बुड़ावनवाला ने उपस्थित सदस्यों एवं लाभार्थी परिवार के प्रति आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर संस्था के पूर्व अध्यक्ष वीर चंद्रप्रकाश कांठेड, समाजसेवी वीर शरद जैन, जीवदया प्रेमी वीर मनीष चपलोत, वीर मनीष वोहरा, वीर हर्षित नागदा, वीर कमल जैन सहारा, वीर श्रेणीक बम, वीर धर्मेंद्र बम, वीर अमित बम, वीर आशीष पोखरना, वीर अंकुर जैन, वीर सचिन सकलेचा, वीर मुकेश धोका, वीर सुरेन्द्र कांकरिया, वीर हितेश कांठेड, वीर दीपक गांग सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।कार्यक्रम के सफल आयोजन पर उपस्थित सभी सदस्यों ने सेवा भावना के इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा की।

Post a Comment

Previous Post Next Post