आसमान से बरस रही आग सड़कों पर पसरा सन्नाटागर्मी के तेवर 44° जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त Fire raining from the sky, silence prevailing on the roads, heat wave 44, public life disrupted

आसमान से बरस रही आग सड़कों पर पसरा सन्नाटागर्मी के तेवर 44°जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त । 

सिंघाना से चेतन जिराती 

निमाड़ क्षेत्र में मई के दूसरे सप्ताह में भीषण गर्मी का दौर शुरू हो गया है। सिंघाना मे सुबह 10 बजे से ही उमस और गर्मी के कारण आमजन का हाल बेहाल हो गया है। रविवार को भीषण गर्मी का असर देखने को मिला। सुबह से लोग उमस और गर्मी से परेशान होते रहे। वहीं दोपहर 3 बजे तक गांव की मुख्य सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा । 

निमाड़ क्षेत्र में मई के दूसरे सप्ताह में भीषण गर्मी का दौर शुरू हो गया है। सिंघाना मे सुबह 10 बजे से ही उमस और गर्मी के कारण आमजन का हाल बेहाल हो गया है। रविवार को भीषण गर्मी का असर देखने को मिला। सुबह से लोग उमस और गर्मी से परेशान होते रहे। वहीं दोपहर 3 बजे तक गांव की मुख्य सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा ।

दोपहर में गर्मी अधिक होने से लोग जरूरी काम से ही बाहर निकल रहे हैं। लोग ठंड पेय पदार्थ गटक रहे हैं। इनदिनों भीषण गर्मी को लेकर कोल्ड ड्रिंक आइसक्रीम की दुकानों से नजदीकियां बढ़ गई है। वहीं दुकानों पर गमछा टोपी बस चश्मे की बिक्री तेज हो गई है। बिजली गुल हो जाने के बाद गर्मी के मारे लोग घरों में भी तिलमिला रहे हैं। 

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार आने वाले दो से तीन दिनों तक ऐसी ही गर्मी पड़ेगी। इसके बाद आने वाले दिनों में बारिश होने पर कुछ राहत मिल सकती है। रविवार को अधिकतम तापमान 44 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं न्यूनतम तापमान 30 डिग्री मौसम विभाग के अनुसार अब न्यूनतम तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है।

 क्षेत्र में दोपहर 12 से 3 बजे तक सड़कें सूनी दिखाई दे रही हैं। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में थोड़ी सी हवा चलने पर घंटों बिजली गुल हो जाती है। हालाकि विधूत मंडल वर्षा काल के पहले मेंटेनेंस कार्य शुरू कर चुका है। लेकिन बिजली गुल होने से भी लोग परेशान होते नजर आ रहे हैं..

उमस भरी गर्मी और गर्म हवाओं के कारण उल्टी दस्त के मरीज भी बढ़ रहे है जिससे डॉक्टरो ने अधिक से अधिक पानी और फल फ्रूट खाने की सलाह दे रहे हैं.

उमश भरी गर्मी जनजीवन के साथ-साथ पशु पक्षियों पक्षियों को भी परेशान कर रही है इसी के चलते सिंघाना की मां हरसिद्धि गौशाला सिंघाना में गायों को गर्मी के बचाव के लिए विशेष छाव  व पंखों का इंतजाम भी किया गाया हैं साथ ही साथ गायों को रोजाना पानी से नहला कर भी गर्मी से राहत दिलाई जा रही है..वही पक्षियों के लिए पानी व दाने की व्यवस्था भी की गई है..

Post a Comment

0 Comments