Top News

अनुभूति विजन सेवा संस्थान का 13 वा स्थापना दिवस मनाया गया 13th Foundation Day of Anubhuti Vision Service Institute celebrated

 अनुभूति विजन सेवा संस्थान का 13 वा स्थापना दिवस मनाया गया।

इंदौर /विजय नगर संस्था परिसर में दीप प्रज्ज्वलित कर बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।कार्यक्रम में सभी ने अपने अनुभव साझा किए,वही बच्चों ने भी अपने बारे में बताया की वह जब इस संस्था में आए और और आज इतने सालो में हमारे जीवन में कितना बदलाव आया ।संस्था की कुछ दृष्टिहीन बच्चियां आज कालेज में पढाई कर रही है ,इस संस्था की स्थापना 2009 में एक बच्चे को लेकर संस्था की संचालिका चंचल सलारिया ने की थी।

विजय नगर संस्था परिसर में दीप प्रज्ज्वलित कर बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।कार्यक्रम में सभी ने अपने अनुभव साझा किए,वही बच्चों ने भी अपने बारे में बताया की वह जब इस संस्था में आए और और आज इतने सालो में हमारे जीवन में कितना बदलाव आया ।संस्था की कुछ दृष्टिहीन बच्चियां आज कालेज में पढाई कर रही है ,इस संस्था की स्थापना 2009 में एक बच्चे को लेकर संस्था की संचालिका चंचल सलारिया ने की थी।


कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्री सतीश जैन,बलराज सबलोक कार्यकारणी सदस्य उर्मिला प्रपन्ना हेमंत नेगांधी,सुभाष लोहनी , भगत सर उपस्थित थे ।कार्यक्रम का संचालन राहुल तिवारी ने किया व आभार रश्मि राजपूत ने माना।

Post a Comment

Previous Post Next Post