कोरोना जन जागरुकता को लेकर कांग्रेस आई आगे
घर घर जाकर करेगी निशुल्क मास्क वितरण वैक्सीन लगाने को भी करेगे जागरूक
image source pixels
सिंगोली :- ब्लाक अध्यक्ष बनवारी जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष जनहितेषी किसान नेता राजकुमार अहीर के मार्गदर्शन में ब्लॉक कांग्रेस व नगर कांग्रेस वह नगर के सभी वरिष्ठ कांग्रेस जन युवक कांग्रेस के पदाधिकारी सिंगोली के 15 वार्ड में घर घर जाकर प्रत्येक व्यक्ति को कल सोमवार शाम को 6:00 बजे से 15 वार्ड में प्रतिदिन कोरोना से बचाव कै लिए सात दिवसीय मास्क वितरण करने का कार्य किया जायेगा
सात दिन में पूरे 15 वार्डों में मास्क वितरण करेंगे एवं आमजन को स्वयं की रक्षा स्वयं को ही करनी है, सरकार के नियमों प्रशासन कि गाईडलाइन का पालन करते हुए 2 गज की दूरी बनाकर रहना है, कोविड का टीका लगवाना है,
कोरोना जैसी महामारी पूरे देश में फैली हुई है इससे सुरक्षित रहने के लिए कोविड का टीका अवश्य लगाएं यह जानकारी घर-घर जाकर सभी कांग्रेसी कार्यकर्ता व पदाधिकारी 15 वार्ड में आमजन को देकर जागरूक करेगे व निशुल्क मास्क वितरण करेगे
0 Comments