मत बनिए लापरवाह अपना नही पर अपने परिवार बच्चों का तो ध्यान रखिये Do not be careless but not your family, take care of your family and children

  मत बनिए लापरवाह अपना नही पर अपने परिवार बच्चों का तो ध्यान रखिये"

                 गजेन्द्र माहेश्वरी   

 ज्यादा होशियार या अधिक बेवकूफ बनने की आवश्यकता नही है। यह कोरोना वैश्विक महामारी का दूसरा दौर महज लापरवाही कहो या गम्भीर चूक इसके परिणाम दिन ब दिन बहुत ही गम्भीर होते जा रहे है और स्तिथिया बड़ी भयावह हो रही है,चारों ओर मौत का तांडव घरों में पसरा मातम है मरघट पर चिताओं की भी क्यू लगी है,कोई कुछ भी समझने को तैयार नही ,व्यापारी अपना व्यवसाय बन्द करना नही चाहते,मजबूर अपनी मजदूरी छोड़ना नही चाहता, उधोगपति उधोगों को बन्द नही करना चाहते,रेहड़ी पट्टी वाले अलग ही राग अलाप रहे और मानने को तैयार नही सबकी चिन्ता भी अपने भरण पोषण को लेकर जायज है 

ज्यादा होशियार या अधिक बेवकूफ बनने की आवश्यकता नही है। यह कोरोना वैश्विक महामारी का दूसरा दौर महज लापरवाही कहो या गम्भीर चूक इसके परिणाम दिन ब दिन बहुत ही गम्भीर होते जा रहे है और स्तिथिया बड़ी भयावह हो रही है,चारों ओर मौत का तांडव घरों में पसरा मातम है मरघट पर चिताओं की भी क्यू लगी है,कोई कुछ भी समझने को तैयार नही ,व्यापारी अपना व्यवसाय बन्द करना नही चाहते,मजबूर अपनी मजदूरी छोड़ना नही चाहता, उधोगपति उधोगों को बन्द नही करना चाहते,रेहड़ी पट्टी वाले अलग ही राग अलाप रहे और मानने को तैयार नही सबकी चिन्ता भी अपने भरण पोषण को लेकर जायज है

                                                                         गजेन्द्र माहेश्वरी   

  किसानों की खरी पसीने की कमाई को कैसे लगाते है चुना......

क्योंकि परिवार चलाने वाला ही जानता है कि एक परिवार का भरण पोषण कैसे किया जाय,गत वर्ष मार्च 2020 से अभी तक कोरोना से लाखों नही करोड़ो लोग तबाह ओर बर्बाद हो चुके है और बर्बादी का यह मंजर थमने जी बजाय रह रह कर समुन्द्र की तरह लोगो को थपेड़े दे दे कर अपनी चपेट में ले रहा है,जितनी मौत 2020 कोरोना संक्रमण में नही हुई इससे ज्यादा मौत अब कोरोना से हो रही है ,अस्पतालों में पर रखने की जगह नही है,इस लाईलाज ही कहेंगे पर इलाज कुछ हद तक ही कारगर साबित हो रहा है पर मौत के आंकड़े ओर मरीजो के आंकड़े दिन ब दिन बढ़ते ही जा रहे है,जरा सी लापरवाही पढ़ सकती है भारी......

आज सभी को इस कोरोना की भयावह होती त्रासदी में सजग रहने के साथ ही परिवार को सुरक्षित रखने की भी आवश्यकता है अपनी जान की नही अपने परिवार और बच्चों का ध्यान रखते हुए इस विषम परिस्थितियों में धैर्य रखने की जरूरत है न कि हिम्मत हारकर हाथ पर हाथ रखकर बैठने की,आप व्यापार व्यवसाय कीजिये,मजबूरी कीजिये,रेहड़ी पट्टी पर व्यवसाय कीजिये अपने परिवार का उदर पोषण जो आज की जरूरत है उंस हिसाब से जरूर कीजिये पर आप शासन प्रशासन की गाइड लाइन निर्देशो का तो पालन कीजिये साथ ही मुँह पर मास्क,दो गज दूरी ,शोशल डिस्टेसिंग, सेनेटाइजर का प्रयोग भी कीजिये, 

आप बस जो भी कर रहे हो यह ध्यान रखकर ही कीजिये कि आप जिस के लिए यह सब कुछ कर रह है हो उनका सहारा छीन न जाय और वे लोग बेसहारा न हो जाय इस बात का विशेष ध्यान रखियेगा बस आगे क्या लिखूं आप खुद समझदार ओर अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करना अच्छी प्रकार से जानते हो और आपका एक कदम कही...........

Post a Comment

0 Comments