कोविड सेंटर में 2 की मौत पर हंगामा,लगाया लापरवाही का आरोप
गजेन्द्र माहेश्वरी
नीमच :- शहर के आनन्द मंगल स्थित कोविड सेंटर में बीती रात कोरोना के कारण दो व्यक्तियों की मौत हो गई। रविवार सुबह परिजनों ने हंगामा खड़ा कर दिया और लापरवाही के आरोप लगाए हैं। परिजन वीरेन्द्र पुंगलिया ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके लगभग 52 वर्षीय भांजे की बीते दिनों करोना पॉजिटिव आने के बाद आनन्द मंगल स्थित कोविड सेंटर में भर्ती कराया गया था जहां बीती रात मौत हो गई।
प्रतापगढ़ के उपखंड पिपलखुट में पुलिसकर्मी को नग्न कर पीटा
साथ दूसरे मरीज के परिजन संजय ने जानकरी में बताया कि उनके लगभग 50 भाई कोई भी इसी कोरोना सेंटर में भर्ती कराया जहां उनकी भी बीती रात उपचार के दौरान मौत हो गई है। दोनों ही मामलों में परिजनों ने बताया कि बीती रात ऑक्सीजन सिलेंडर खत्म हो गया था और इनके पास सिलेंडर की व्यवस्था नहीं थी इसी कारण दोनों ने दम तोड़ दिया। मामले को लेकर रविवार सुबह कुछ हद तक आनन्द मंगल मंगल परिसर के बाहर हंगामा भी हुआ जिसकी जानकारी पर सिविल सर्जन बी.एल. रावत, तहसीलदार और अन्य प्रशासनिक अधिकारीयो सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा।
मामले में जब सिविल सर्जन बोरीवाल से चर्चा की गई तो उन्होंने कहा कि मामले को लेकर जिला कलेक्टर से चर्चा हुई है। अगर लापरवाही बरती गई है तो निश्चित ही कार्रवाई होगी। जिसके बाद जिला कलेक्टर मयंक अग्रवाल से चर्चा की तो उन्होंने बताया कि गंभीर मरीजों को रखने के लिए सीसीसी सेंटर नही था ।
और ऑक्सीजन के साथ सीरियस हो रहा है तो, एक बड़ी परेशानी है।ऑक्सीजन की कमी, तो है इसमें कोई डाउट नही है। उसके लिए भी अलग अलग तरह से प्रयास किए जा रहे हैं। राजस्थान से आरही ऑक्सीजन के लिए मना कर दिया है। दो चीजें हैं जो गंभीर मरीज है,प्रोटोकॉल के तहत उनको रखना नहीं है, और हो रहे हैं, तो अस्पताल की ओर आना होगा।
0 Comments