प्रतापगढ़ के उपखंड पिपलखुट में पुलिसकर्मी को नग्न कर पीटा
गजेन्द्र माहेश्वरी
प्रतापगढ़ :- घंटाली थाना क्षेत्र में शनिवार के दिन में Police constable लालूराम खराडी (43) को स्थानीय ग्रामीणों ने 40 वर्षीय विधवा महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया। घटना की जानकारी मिलने पर बड़ी तादाद में लोग मौके Pr एकत्रित हो गए। constable लालूराम को लोगों ने निर्वस्त्र कर मारपीट की और रस्सी से पेड़ के साथ बांध दिया। युवकों द्वारा कांस्टेबल की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। घटना का जैसे ही पुलिस को पता चला तो घटाली पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाइश दे कर कांस्टेबल को छुड़ाया।
constable को अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया। पुलिस ने बताया कि constable लालूराम खराड़ी 1 साल से पीपलखुट थाने में है। ग्रामीणों ने बताया कि कांस्टेबल के महिला से पिछले 2 साल से संबंध थे। महिला के पति की कुछ समय पहले मौत हो गई थी। महिला अवैध शराब का धंधा करती है। कांस्टेबल लालूराम ने बताया कि मैं रामपुरा में महिला को दिए हुए अपने 15000 हज़ार रु. लेने गया था मैंने वहां पर ऐसी कोई activity नहीं की जो आपत्तिजनक हो। मेरे रुपए वापस नहीं देने के लिए लोगों ने बांधकर Mere साथ मारपीट Ki or मुझे निर्वस्त्र किया।
घटाली थानाअधिकारी ने बताया कि कांस्टेबल ने स्थानीय ग्रामीणों के खिलाफ निर्वस्त्र कर मारपीट करने का मामला दर्ज करवाया है। उसने रिपोर्ट बताया कि महिला को 15000 हजार रु.उधार दिए थे। वही रुपये वापस लेने गया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। दूसरे पक्ष की तरफ से कोई भी मामला दर्ज नहीं करवाया गया है।
0 Comments