विहिप आगर जिला बैठक सम्पन्न VHP Agar district meeting concluded

विहिप आगर जिला बैठक सम्पन्न

जंगबहादुर सिंह दबंग देश 


आगर मालवा - विश्व हिंदू परिषद आगर मालवा की जिला बैठक महावीर पब्लिक स्कूल बड़ोद में रविवार संपन्न हुई । बैठक मे मुख्य रूप में माननीय प्रांत मंत्री श्री विनोद जी शर्मा, विभाग मंत्री श्री विष्णु जी पाटीदार, जिला अध्यक्ष श्री योगेंद्र जी परमार, जिला मंत्री श्री विनोद जी कौशल मंचासीन थे। मंचासीन अतिथियों के द्वारा सर्वप्रथम प्रभु श्री रामचंद्र राम दरबार के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।‌ तत्पश्चात विभाग मंत्री श्री विष्णु जी पाटीदार के द्वारा बजरंग दल वर्ग को लेकर कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन दिया। माननीय प्रांत मंत्री श्री विनोद जी शर्मा के द्वारा बजरंग दल दुर्गा वाहिनी मातृशक्ति परिषद् शिक्षा वर्ग को लेकर कार्यकर्ताओं को संबोधित किया एवं वर्ग में सम्मिलित होने का आग्रह किया। उन्होंने आगे कहा कि प्रशिक्षित कार्यकर्ता ही समाज में सुव्यवस्थित कार्य करने में कुशल होता है जिसे कभी कोई परेशानी नहीं आती इसलिए प्रत्येक कार्यकर्ता का प्रशिक्षण होना आवश्यक है। जिला अध्यक्ष श्री योगेन्द्र जी परमार कार्यकर्ता को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय हित में शत प्रतिशत मतदान हो इस हेतु सभी को मिलकर कार्य करना है । जिला मंत्री श्री विनोद जी कौशल के द्वारा प्रखंड अनुसार व्रत लिया गया। इस अवसर पर विभाग आगर मालवा जिले के पदाधिकारी एवं प्रखंड के पदाधिकारी उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments