भाजपा की ओर से निर्दलीय लड़ने वाले अंतिम बागी प्रत्याशी रतनलाल पाटीदार को भी भाजपा ने मनायाBJP also celebrated Ratanlal Patidar, the last rebel candidate who fought as an independent candidate.

भाजपा की ओर से निर्दलीय लड़ने वाले अंतिम बागी प्रत्याशी रतनलाल पाटीदार को भी भाजपा ने मनाया

अब पूर्णत: टक्कर भाजपा और कांग्रेस के बीच

राकेश सिंह चौहान दबंग देश

बदनावर। भाजपा किसान मोर्चे के जिला महामंत्री व निर्दलीय प्रत्याशी रतनलाल पाटीदार को मनाने में भाजपा कामयाब हो गई है। पाटीदार ने अपना नामांकन फार्म वापस ले लिया है। इससे भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी देखी जा रही है। अब यहां पार्टी की ओर से कोई भी निर्दलीय नही लड़ेगा। 

भाजपा की ओर से निर्दलीय लड़ने वाले अंतिम बागी प्रत्याशी रतनलाल पाटीदार को भी भाजपा ने मनायाBJP also celebrated Ratanlal Patidar, the last rebel candidate who fought as an independent candidate.


  विधानसभा चुनाव को लेकर पाटीदार भी भाजपा की ओर से टिकिट के दावेदार थे। इन्होंने एक फार्म पार्टी व एक निर्दलीय भरा था। किन्तु गुरुवार को पूर्व विधायक खेमराज पाटीदार, पूर्व राज्यमंत्री महेंद्रसिंह पिपलीपाडा आदि नेताओ की समझाईश पर पार्टी हित मे उन्होंने अपना नामांकन फार्म वापस लिया। यहाँ निर्वाचन कार्यालय पहुंचकर आरओ दीपक चौहान के समक्ष आवेदन देकर नाम वापस लिया गया।

इस मौके पर भाजपा के विधानसभा संयोजक मोहनसिंह चौहान, भाजपा जिला उपाध्यक्ष धर्मेंद्र शर्मा, अशोक सोनी व जितेंद्र जाट, भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री शांतिलाल सिर्वी, रतलाम किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष व पाटीदार समाज के नेता सुरेश पाटीदार, भरतलाल पाटीदार, ईश्वरलाल पाटीदार, अक्षय शर्मा, हरीश माहेश्वरी, अमृतलाल पाटीदार, हवतिलाल पाटीदार, प्रेमचंद परमार, प्रजेंद्र भट्ट, योगेश मुकाती, राजेन्द्रसिंह पंवार, विनय ठाकुर, सुमित पँवार, राहुल पाटीदार, चिंटू राठौड़, विजयसिंह पँवार, गणेश नागरू, कैलाश कामदार, सुनील धोरा, राकेश मुकाती, समंदरसिंह चावड़ा, राकेश राठौड़, महेश दांगी, मितेश शर्मा, पंकज ठाकुर, मनीष गुर्जर, डॉ संतोष चौहान, सन्तोष राव समेत बडी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे। बाद में यहां चन्द्रलीला पैलेस में स्थित भाजपा के चुनाव कार्यालय पर पाटीदार का साफा बांधकर स्वागत किया गया। 

इस मौके पर पाटीदार ने कहा कि संगठन सर्वोपरि के भाव को लेकर हम कार्य करते है। टिकिट का में भी दावेदार था। किंतु पार्टी ने विधायक राजवर्धनसिंह दत्तीगांव को प्रत्याशी बनाकर मैदान में उतारा है। मेने पार्टी हित मे अपना नामांकन फार्म वापस उठा लिया है। हमारा संगठन सिद्धांत व विचारधारा को लेकर चलता है। अब हम सब मिलकर भाजपा के लिए तन मन से काम करेंगे व ऐतिहासिक वोट से चुनाव जीतेंगे।

Post a Comment

0 Comments