Top News

महामहिम आचार्य श्री के अवतरण दिवस पर फलों का निःशुल्क वितरण किया गयाFree distribution of fruits on the birth day of His Excellency Acharya Shri

महामहिम आचार्य श्री के अवतरण दिवस पर फलों का निःशुल्क वितरण किया गया

गोम्मट गिरि इंदौर तीर्थ की तलहटी पर आज महामहिम संत शिरोमणि 108 आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज और आर्यिका मां ज्ञानमति माताजी के अवतरण दिवस के उपलक्ष पर विश्व जैन संगठन इंदौर इकाई के मिडिया प्रभारी राजेश जैन दद्दू ने बताया की श्री नीरज जी जैन के सहयोग से निशुल्क फल वितरण किया गया। 

महामहिम आचार्य श्री के अवतरण दिवस पर फलों का निःशुल्क वितरण किया गयाFree distribution of fruits on the birth day of His Excellency Acharya Shri

जन जन के मानस में आचार्य श्री और जैन धर्म के अहिंसा सिद्धांत और अनेकांतवाद को पहुंचने का प्रयास किया। आगामी 13 नवंबर को भगवान महावीर का 2550वा निर्वाण कल्याणक है। जो पुरे विश्व में धुमधाम से बनाया जाएगा 17 दिसंबर को दिल्ली में तीर्थ क्षेत्र गिरनार की रक्षा के लिए बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

इस अवसर पर विश्व जैन संगठन इंदौर के अध्यक्ष मयंक जैन, पारस जैन (अधिवक्ता), मयंक जैन गोम्मतगिरि, नीरज जैन,अंकित जैन, संतोष जैन, अर्पित जैन, पवन जैन, अनिल जैन, पारस जैन, निर्मल गंगवाल आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post