20 साल बाद डबरा में होगा चतुर्मास, मुनि श्री 108 विहसंत सागर जी महाराज Chaturmas will be held in Dabra after 20 years, Muni Shri 108 Vihsant Sagar Ji Maharaj

 20 साल बाद डबरा में होगा चतुर्मास, मुनि श्री 108 विहसंत सागर जी महाराज

परम पूजनीय राजकीय अतिथि उपाध्याय मुनि श्री 108 विहसंत सागर जी महाराज, एवं मुनि श्री 108 विश्व साम्य सागर जी 

का मंगल प्रवेश धर्म नगरी ग्वालियर में 1 जुलाई को हुआ। मुनि श्री थाटीपुर के जैन मंदिर, संत निवास मे विराजमान है। आज मुनि श्री के सानिध्य एवं मार्गदर्शन में धर्मचंद जैन (रॉयल फर्नीचर) ने अपने निजी स्थान पर गुरु पूर्णिमा के उपलक्ष में भव्य धार्मिक कार्यक्रम एवं विधान का आयोजन किया, धार्मिक कार्यक्रम एवं विधान में सम्मिलित होने के लिए समस्त ग्वालियर निवासी उपस्थित हुए। 

जिसमें थाटीपुर मंदिर के अध्यक्ष जयकुमार जैन,  उपाध्यक्ष धर्म चंद जैन रॉयल फर्नीचर, सचिव नरेंद्र जैन एवं मोनिका जैन एडवोकेट प्रांत अध्यक्ष राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ शाखा भारत तिब्बत सहयोग मंच विशेष रूप से उपस्थित हुए।

परम पूजनीय राजकीय अतिथि उपाध्याय मुनि श्री 108 विहसंत सागर जी महाराज, एवं मुनि श्री 108 विश्व साम्य सागर जी

3 जुलाई को मुनि श्री के सानिध्य में महावीर भवन कंपू पर गुरु पूर्णिमा के कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसके पश्चात मुनि श्री डबरा की ओर विहार करेंगे। डबरा में 5 जुलाई को मुनि श्री का मंगल प्रवेश  होगा, एवं 9 जुलाई को चतुर्मास कलश स्थापना डबरा में की जाएगी।

मुनि श्री ने कुछ सालों पहले 57 मंदिरों का जीर्णोद्धार करवाया था जिनका पंचकल्याण वहां क्रम से करवा रहे हैं। अभी तक में उन्होंने भिंड, घाटीगांव, रायरू आदि स्थानों पर पंचकल्याण संपन्न किए हैं चतुर्मास समापन के पश्चात मुनि श्री घाटीगांव के पास स्थित चिनौर में पंचकल्याण का आयोजन करेंगे।  मुनि श्री अपने प्रवचन में बताया कि वहां आने वाले समय में 108 मंदिरों का जीर्णोद्धार कर पंचकल्याण कराएंगे।

Post a Comment

0 Comments