महाशिवरात्रि पर्व: जागनाथ भगवान का जावरा में नगर भ्रमण जगह जगह हुआ, चल समारोह का स्वागत Mahashivaratri festival: Lord Jagannath's city tour took place in Javara, welcome to the walking ceremony

 महाशिवरात्रि पर्व: जागनाथ भगवान का जावरा में नगर भ्रमण जगह जगह हुआ, चल समारोह का स्वागत 

नाहरू मोहम्मद दबंग देश जावरा  महाशिवरात्रि पर्व पर श्री जागनाथ भगवान नगर भ्रमण पर निक ले । हर-हर महादेव भक्त मंडल  द्वारा 12 वर्ष में भी विशाल चल समारोह का आयोजन किया गया।  चल समारोह में सबसे आगे बैंड, पुष्प वर्षा करती हुई तोप, 

नाहरू मोहम्मद दबंग देश जावरा  महाशिवरात्रि पर्व पर श्री जागनाथ भगवान नगर भ्रमण पर निकले । हर-हर महादेव भक्त मंडल  द्वारा 12 वर्ष में भी विशाल चल समारोह का आयोजन किया गया।  चल समारोह में सबसे आगे बैंड, पुष्प वर्षा करती हुई तोप,

भस्म रमैया भक्त मंडल की झांकी, इंदौर के नगाड़े, जावरा के ढोल और बड़ावदा का बैंड आकर्षण का केंद्र रहे। मातृशक्ति ताशे की धुन पर नृत्य करते अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रही थी। चल समारोह श्री जागनाथ महादेव मंदिर से प्रारंभ होकर पुराना अस्पताल रोड, जवाहर पथ, पीपली बाजार, फूटी बावड़ी, शुक्रवारिया , सोमवारिया , आजाद चौक, पिंजार वाडी, नीम चौक, कमानी गेट, कोठी बाजार, घंटाघर चौराहा, बजाज खाना, होकर पुल बाजार स्थित श्री जागनाथ महादेव मंदिर पर समाप्त हुआ । जहां श्री जागनाथ महादेव की महा आरती की गई । 

चल समारोह की सबसे महत्वपूर्ण विशेषता यह रही की पहली मर्तबा मातृशक्ति ने भी चल समारोह में उत्साह पूर्वक सहभागिता का निर्वाह किया । अनेक जगह स्वागत मंच से पुष्प वर्षा के साथ जलपान एवं भांग मिश्रित दूध की व्यवस्था की गई। एसडीओ पुलिस रविंद्र बिलवाल के निर्देशन में थाना प्रभारी विष्णु दयाल जोशी एवं पुलिस बल ने व्यवस्था पर पैनी नजर रखी। 

नगर में चल समारोह मार्ग के प्रमुख चौराहे एवं तिराहे पर तीसरी आंख (सी सी टीवी कैमरे) से व्यवस्था पर पल-पल की निगाह रखी गई। स्थानीय प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन का आयोजन को सफल बनाने में अच्छा योगदान रहा। हर हर महादेव भक्त मंडल के अध्यक्ष अमृत आंजना ,सचिव रवि शर्मा (पूजा सामग्री) एवं पत्रकार जगदीश राठौर ने इस आयोजन में सहयोग के लिए पुलिस प्रशासन, नगर पालिका परिषद एवं पत्रकारों के प्रति आभार माना ।

Post a Comment

0 Comments