मटर और प्याज़ की फसलों में नुकसान की आशंका, खेतों में जलभराव से बढ़ी आर्थिक चिंता
खाचरोद। क्षेत्र के गांव कुम्हारवाड़ी, चिरोला, संडावदा और भिकमपुर सहित आसपास के गाँवों में हुई अचानक बारिश ने किसानों की चिंताएँ बढ़ा दी हैं। शनिवार को हुई इस बारिश से खेतों में जलभराव हो गया, जिससे मटर और प्याज की फसल में नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है। भिकमपुर के किसान नरसिंह गुर्जर ने बताया कि बारिश से खेतों में पानी भर गया है।
इससे मटर और प्याज़ की फसल को भारी नुकसान पहुँच सकता है। उन्होंने कहा कि केवल 40 से 45 मिनट की की बारिश में ही खेतों में पानी-पानी हो गया, जिससे आर्थिक संकट जैसी स्थिति बन गई है। वहीं चिरोला के किसान लाला चौधरी ने बताया कि करीब एक घंटे तक लगातार बारिश होने से खेत पूरी तरह पानी में डूब गए हैं। उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत रूप से उनका नुकसान सीमित रहेगा, लेकिन कुछ किसानों की फसलें नष्ट होने की संभावना है।
ग्रामीण क्षेत्र में पानी खुलने के बाद खेतों में भरे पानी और फसलों के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। किसान अब मौसम के अगले रुख को लेकर चिंतित हैं

Post a Comment