धान की कटाई में लगे किसानों को परेशानी..
दबंग देश अनिल शर्मा
गंज बासौदा/शनिवार दोपहर को गंजबासौदा क्षेत्र में रिमझिम बारिश का दौर शुरू हुआ जो लगभग आधे घंटे तक चला सोयाबीन एवं मक्का की कटाई के बाद किसान रवि फसल को बोने की तैयारी कर रहे हैं ऐसे में इस बारिश के होने से किसानों को फायदा होने की उम्मीद है इसको लेकर किसान बड़े ही उत्साहित दिखाई दिए ...
किसानों का कहना है कि यदि अच्छी बारिश होती है तो उन्हें अपने खेतों में पलेवा करने की जरूरत नहीं पड़ेगी जिससे उनकी अगली फसल में लागत काम आएगी
ग्राम बोधी के किसान मनोज लोधी ने बताय बताया कि सोयाबीन की कटाई के बाद खेतों में पलेवा करना पड़ता है जिसमें हमें ट्यूबवेल एवं अन्य जल स्रोतों से अपने खेतों तक पानी पहुंचाना पड़ता है जिससे उनकी लागत बढ़ जाती है यदि यह बारिश दो-तीन दिन और होती है तो इस बारिश से उनको खेतों में पलेवा करने की जरूरत नहीं पड़ेगी जिससे उनकी रवि कि फसल की लागत कुछ कम हो जाएगी..
हालांकि क्षेत्र में इस समय धान की फसल पककर तैयार है जिसकी कटाई का काम जारी है धान कटाई के दौरान बारिश होने से फसल को नुकसान होने की आशंका है जिसके चलते धान को लगाने वाले किसान चिंतित दिखाई दिए..

Post a Comment