Top News

हिन्दी पखवाड़ा पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न Hindi fortnight award distribution ceremony concluded


महू। पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय, महू में हिंदी पखवाड़ा के अंतर्गत आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को सम्मानित करने हेतु पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। विद्यालय में हिंदी पखवाड़ा 01 से 15 सितंबर तक उत्साहपूर्वक मनाया गया था। विद्यार्थियों की परीक्षाओं के कारण पुरस्कार वितरण कार्यक्रम विलंब से आयोजित किया गया। इस अवसर पर विजेता विद्यार्थियों को प्रोत्साहन स्वरूप हिन्दी की अनेक विधाओं की पुस्तकें प्रदान की गईं। कार्यक्रम में कक्षा पहली से बारहवीं तक के विद्यार्थियों ने हिंदी कहानी कथन, सुलेख, साक्षात्कार, प्रश्नोत्तरी, तात्कालिक भाषण, वाद–विवाद आदि प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

इसी क्रम में शिक्षकों के लिए भी प्रश्नोत्तरी, स्वरचित काव्य पाठ, अनुवाद एवं सुलेख प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। विजेता शिक्षकों कर्मचारियों एवं हिंदी विभाग के सहयोगी शिक्षकों को भी पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती संगीता शेल्के ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए अधिक से अधिक पुस्तकें पढ़ने और विद्यालय की विविध गतिविधियों में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए शुभाशीष प्रदान किया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती कीर्ति चतुर्वेदी ने किया, जिसमें हिन्दी विभाग के अन्य सदस्य श्रीमती लकी पाटीदार, डॉ. पंकज भट्ट, श्रीमती अंकिता चौहान, श्री सुरेश कुमार पटेल आदि भी उपस्थित रहे। प्राचार्य एवं सभी शिक्षकों एवं विद्यार्थियों का आभार, हिंदी विभाग प्रमुख श्री सुरेश कुमार पाटीदार ने व्यक्त किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post