Top News

दीपावली पर श्री कालकाधाम परिवार ने गरीब बस्तियों में बाँटी खुशियाँ On Diwali, Shri Kalkadham family spread happiness in poor settlements.

इंदौर/ दीपावली के शुभ अवसर पर श्री कालकाधाम परिवार द्वारा जरूरतमंद बस्तियों में फटाके, मिठाइयाँ एवं भोजन प्रसादी का वितरण किया गया।

श्री ग्वाल भैरव कालका माता मंदिर के मुख्य पुजारी राहुल यादव जी ने बताया कि दीपावली सिर्फ अपने घरों में दीप जलाने का पर्व नहीं है, बल्कि दूसरों के जीवन में भी खुशियों का उजाला फैलाने का संदेश देती है।उन्होंने कहा कि “जब समाज के हर वर्ग के चेहरे पर मुस्कान आती है, तभी दीपावली का सच्चा आनंद मिलता है।”इस अवसर पर मंदिर परिवार के कई भक्तगण एवं युवा भी उपस्थित रहे जिन्होंने सेवा भाव से सामग्री वितरण में सहयोग दिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post