यात्रियों से भरी बस पलटी, तीन की मौत 42 घायल,Bus full of passengers overturned, three killed, 42 injured

 यात्रियों से भरी बस पलटी, तीन की मौत 42 घायल,

चालक तेज गति से चला रहा था बस


मुकेश खेड़े 

बड़वाह/ बड़वाह से चार किलोमीटर दूर ग्राम बागफल के पास सुबह करीब 11 बजे एक दर्दनाक हादसा हो गया जिसमें इन्दौर से खंडवा जा रही बस पलट गई। बस लगभग 70 यात्री सवार थे। हादसा इतना जबरदस्त था कि बस ने तीन बार पलटी खाई और सड़क से लगभग सात फिट नीचे उतार गई। हादसे के बाद प्रशासन और स्थानीय लोगो की मदद से घायलों को सिविल अस्पताल में पहुचाया। घायलों को अस्पताल पहुचाने के लिए पांच से सात एम्बुलेंस को कई चक्कर लगाने पड़े। 


बड़वाह/ बड़वाह से चार किलोमीटर दूर ग्राम बागफल के पास सुबह करीब 11 बजे एक दर्दनाक हादसा हो गया जिसमें इन्दौर से खंडवा जा रही बस पलट गई। बस लगभग 70 यात्री सवार थे। हादसा इतना जबरदस्त था कि बस ने तीन बार पलटी खाई और सड़क से लगभग सात फिट नीचे उतार गई। हादसे के बाद प्रशासन और स्थानीय लोगो की मदद से घायलों को सिविल अस्पताल में पहुचाया। घायलों को अस्पताल पहुचाने के लिए पांच से सात एम्बुलेंस को कई चक्कर लगाने पड़े।

अस्पताल में भी हर जगह केवल घायल ही घायल नजर आ रहे थे। जहां स्वयंसेवी संस्थाओं के सदस्य भी अस्पताल पहुंचे और घायलों की सहायता की। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है और आठ लोगो को इन्दौर रेफर किया गया। यात्रियों से मिली जानकारी के अनुसार बस में लगभग 70 यात्री थे। मरने वालों में दो पुरुष एक महिला हैं। इनमें,निर्मला पति राजेश मेहर निवासी सनसिटी के पास जयप्रकाश नगर जिला देवास(45) रवि पिता राजाराम गाठिया तीन इमली इंदौर(30)

श्रवण पिता राधेश्याम निवासी बोरी सराय,हाल मुकाम इंदौर की मौत हो गई


तीन बार पलटी खाई बस...


इंदौर के चंदन नगर में रहने वाले असरद मंसूरी भी बस में थे। असरद बस से सनावद जा रहे थे। उन्होंने

बताया कि बस में भीड़ ज्यादा होने की वजह से वे बोनट पर बैठे थे। ड्राइवर बहुत स्पीड में बस चला

रहा था। उसे कई बार धीमे चलाने के लिए कहा। बस दो बार सड़क से नीचे भी उतरी। इसके बाद ड्राइवर ने कार को आवरटेक किया। इसमें बस का

एक पहिया रोड से नीचे उतर गया। ड्राइवर ने बस को वापस रोड पर चढ़ाने की कोशिश, लेकिन वह

नियंत्रण खो बैठा। बस वापस रोड पर नहीं चढ़ी। रफ्तार ज्यादा होने से बस तीन बार पलटी खाई और काटों वाली झाड़ियों में घुस गई।


प्रशासन सहित स्थानीय लोगो ने किया सराहनीय कार्य....

इस पूरे मामले में बड़वाह प्रशासन चाहे वह पुलिस विभाग राजस्व विभाग या अस्पताल प्रबंधन सबने तत्परता दिखाते हुए अपनी अपनी जिम्मेदारीयो का बखूबी निर्वहन किया। हादसे की ख़बर सुनकर नगर के निजी अस्पतालों के डॉक्टर अपने स्टाफ के साथ शासकीय अस्पताल पहुचे और घायलों का इलाज कर अपनी सेवाएं दी। बस में सवार बनारस निवासी आलोक पांडे ने भी स्थानीय प्रशासन स्थानीय लोगो और

स्वयमसेवी संस्था की प्रशंसा करते हुए कहा यह हादसा बहुत दुखद था। मगर इन लोगो ने जो आगे आकर घायलों की मदद की उसको में नमन करता हू साथ ही उन्होंने कहा इस तरह के सेवाभावी लोग कम ही देखने को मिलते है।

कलेक्टर एसपी पहुचे बड़वाह...

इन सबके बाद खरगोन कलेक्टर कुमार पुरषोत्तम एवम एसपी धर्मवीर सिंह बड़वाह सिविल अस्पताल पहुचे और मरीजो का हाल जान स्थिति का जायजा लिया। कलेक्टर कुमार

पुरुषोत्तम ने कहा कि बेहद दुखद घटना हुई। तीन लोगों की मौत हुई है। मृतकों को शासन के नियमानुसार 4 लाख का मुआवजा मिलेगा। हमारे

लिए एक-एक जान कीमती है। 4 दिनों में 3 बस दुर्घटनाएं हुई हैं। जिले में अब ओवर स्पीडिंग करने वाले बस चालकों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई होगी। हमारी प्राथमिकता है कि सड़कें सुरक्षित रहे। यात्रियों को अधिक से अधिक भरने के चक्कर में

जो ओवरलोडिंग और बसों के बीच पहले पहुंचने की होड़ के चलते भी ये हादसे हो रहे हैं। इस संबंध में भी परमिट को लेकर इंदौर आरटीओ से चर्चा की जाएगी। स्कूल बसों में भी स्पीड गवर्नर लगें और उनका पालन हो।


ये है घायलों के नाम.....

युवराज पिता रवि रवि बलिराम कनाडे, कविता पति राहुल हेमराज छिदवाडा, सुरेन्द्र आनंदराम बलवाड़ा, मिनाक्षी महेश मालवीय, आशीष दीनानाथ,गौरीशंकर पिता कैलाश, अनीता पति गौरीशंकर,ललिता बाकूलाल चन्दा पिता देवीसिंह,पूनम पिता आशाराम, निर्मला पति सुरेन्द्र , प्रकाश पिता रामप्रसाद, ऋतु पिता प्रकाश ठाकुर, अनिता पिता गौरीशंकर विजयवर्गीय, प्यारी बाई सोहनलाल सनावद कविता पति रवि बागफल,शिवांश पिता श्रवण मलबाई पति झेत्ररिया मोहाली दिनेश भोई,डॉ आशिक, आलोक पिता दीनानाथ पांडे वाराणसी, ब्रह्मदेव पिता सत्यदेव तिवारी अम्बेडकर नगर यूपी आलोक पिता शरदचन्द यूपी रूपाबई पिता देवशूर केसरपाटी बड़वाह वैभव पिता विपिन पांचाल बड़ौदरा गुजरात जयप्रकाश पिता सुदामा इंदौर अजय पिता लक्ष्मण शिवपुरी आनंद पिता रामदास विजयनगर इंदौर प्राणनाथ सिंह पिता रामनाथ सिंह जूनी इंदौर मिताली पति महेश हीरापुर सनावद नैना पिता महेश हीरापुर सनावद सुरेन्द्र पिता राजाराम असरफ पिता सत्तार मंसूरी इंदौर राहुल पिता अरविंद कदम आजाद नगर इन्दोर भारतसिंह पिता अनोखसिंह श्रीकांत पिता शिव बौरासी सियाराम गंज खण्डवा शत्रुगन गुप्ता पिता अजयगन गुप्ता इंदौर सन्दीप पिता दिनेश गोस्वामी बड़ोदिया शाजापुर जगदीश पिता रुकडु टाकली कला खण्डवा रानी पति राकेश खण्डवा राकेश पिता मुलीराम खण्डवा नरेंद्र पिता हरिसिंह सेज़गाव मुकेश बालमुकुंद बाडीखार योगेश पिता संतोष कुरावद ललित पिता संतोष इंदौर रवि बलिराम कनाडे घायलों का उपचार्थ कर छुट्टी दे दी गई|

Post a Comment

0 Comments