विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के आव्हान पर नगर में शोर्य यात्रा निकाली। On the call of Vishwa Hindu Parishad and Bajrang Dal, Shorya Yatra was taken out in the city

 विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के आव्हान पर नगर में शोर्य यात्रा निकाली

गण वेश में निकले कार्यकर्ता

नाहरू मोहम्मद दबंग देश 

जावरा/मकर संक्रांति के अवसर पर विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के आव्हान पर रविवार को शौर्य यात्रा निकाली गई । अनुसाशित होकर गणवेश में निकले कार्यकर्ताओं ने सभी को आकर्षित किया। कार्यकर्ता रविवार दोपहर में गीता भवन प्रांगण पर एकत्रित हुए। यहां पूजन के बाद कार्यकर्ता कतारबद्ध बैठे। यहां संगठन पदाधिकारियों ने बौद्धिक में मकर संक्रांति व उत्तरायण की बधाई दी।

  

जावरा/मकर संक्रांति के अवसर पर विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के आव्हान पर रविवार को शौर्य यात्रा निकाली गई । अनुसाशित होकर गणवेश में निकले कार्यकर्ताओं ने सभी को आकर्षित किया। कार्यकर्ता रविवार दोपहर में गीता भवन प्रांगण पर एकत्रित हुए। यहां पूजन के बाद कार्यकर्ता कतारबद्ध बैठे। यहां संगठन पदाधिकारियों ने बौद्धिक में मकर संक्रांति व उत्तरायण की बधाई दी।

  संगठन के वासुदेव पंड्या ने बताया कि 1964 में संत समाज के आशीर्वाद से कृष्ण जन्माष्टमी पर विहिप की स्थापना हुई । विहिप धर्म प्रसार का कार्य निरंतर कर रहा हैं। घर वापसी कार्यक्रम के माध्यम से करीब 60 लाख लोगों की हिंदू धर्म में वापसी करवाई। कोई आरिफ से आनंद तो कोई महेश हो गए।सभी ने खुशी-खुशी सनातन धर्म अपनाया। हमारा संगठन सामाजिक क्षेत्र में 600 स्थानों पर अपने कार्य संचालित कर रहा। कम संसाधनों में भी समाज में सक्रिय हैं।

  संगठन ने लव जिहाद पर जागरूक किया

   आपने बजरंग दल के कार्यों का भी उल्लेख करते हुए कहा कि देश में लव जिहाद को बजरंग दल ने कंट्रोल किया है। इसके प्रति लोगों को जागरूक किया है। संगठन के वासुदेव पंड्या, नागेश सोलंकी, श्रीपाल दसेडा, पुर्णेद्र जोशी, कालूराम माली, मधुसूदन पाटीदार उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन नागेश सोलंकी ने किया।

 बौद्धिक के बाद कार्यकर्ता हाथों में दंड लेकर कतारबद्ध हुए और शौर्य यात्रा प्रारंभ की गई। निर्धारित गणवेश में कार्यकर्ताओं की शौर्य यात्रा गीताभवन से शुरू होकर

गोरधननाथ चौराहा,आजाद चौक सुतारी पुरा,सोमवारिया ,शुक्रवारिया,फुटी बावड़ी,पिपली बाजार :-,नीमचौक,रतलामी ,जवाहर पथ ,चुड़ी बाजार,बजाजखाना,कमानी गेट,घंटाघर,पोलेटेक्निक चौराहा

,अस्तपताल रोड़, गौशाला रोड़

,रेल्वे फाटक चौराहा,स्टेशन रोड़ आदि प्रमुख मार्गों से गुजरी। यात्रा का अनेक स्थानों पर स्वागत हुआ। सुरक्षा के लिए चारो थानों का पुलिस बल मुस्तैदी से तैनात रहा।

Post a Comment

0 Comments