भगवा झंडा लेकर सड़कों पर निकली शौर्य यात्रा,जगह-जगह हुई पुष्पवर्षा Shaurya Yatra came out on the streets carrying the saffron flag, flowers were showered at various places

 भगवा झंडा लेकर सड़कों पर निकली शौर्य यात्रा,जगह-जगह हुई पुष्पवर्षा

मुकेश खेड़े 

बड़वाह... विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल ने रविवार को शहर में शौर्य यात्रा निकाली।जय-जय श्रीराम के जयकारो से नगर गूंज उठा।धर्मसभा के बाद कवर कालोनी कार्य्रकम स्थान से शौर्य यात्रा शुरू हुई।यात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया। इस अवसर पर पूरी रैली में भगवा-भगवा ही नजर आ रहा था।कवर कलोनी से मुख्य चौराहा,एमजी रोड,जाट मोहल्ला,इंदौर रोड,जय स्तम्भ एवं विभिन्न मार्गो से होते हुए वापस शोर्य यात्रा कार्य्रकम स्थल पहुंची। 

बड़वाह... विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल ने रविवार को शहर में शौर्य यात्रा निकाली।जय-जय श्रीराम के जयकारो से नगर गूंज उठा।धर्मसभा के बाद कवर कालोनी कार्य्रकम स्थान से शौर्य यात्रा शुरू हुई।यात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया। इस अवसर पर पूरी रैली में भगवा-भगवा ही नजर आ रहा था।कवर कलोनी से मुख्य चौराहा,एमजी रोड,जाट मोहल्ला,इंदौर रोड,जय स्तम्भ एवं विभिन्न मार्गो से होते हुए वापस शोर्य यात्रा कार्य्रकम स्थल पहुंची।


यात्रा में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता हाथ में भगवा ध्वज लेकर चल रहे थे।धर्मसभा में मुख्य वक्ता प्रांत सह संयोजक नितिन जी पाटीदार ने 6 दिसंबर 1992 को बाबरी ढांचा विध्वंस की घटना को याद करते हुए इस दिन को हिंदुओं के शौर्य तथा इतिहास का दाग मिटने वाला दिन बताया।कहा कि अयोध्या में विवादित ढांचा गीता जयंती के दिन ही ध्वस्त किया गया था।कहा कि श्री राम जन्मभूमि स्थल पर विराजमान भगवान श्री राम लला का भव्य मंदिर निर्माण का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है।उन्होंने कहा कि यह दिन हिंदू और संपूर्ण सनातन समाज के लिए गौरव का दिन है।

इस दौरान क्षेत्रीय विधायक सचिन बिरला,नपा उपाध्यक्ष राजेश जायसवाल भी शामिल हुए थे।इस दौरान जिलाध्यक्ष दिलीप सकरोदिया,जिला सह संयोजक रितेश कोशल,जिलामंत्री जितेन्द्र राठौर,जिला उपाध्यक्ष मनोज जैन,प्रखंड अध्यक्ष निशांत सोनी,सन्नी कुवादे,प्रवीन बेरागी,नरेंद्र सिंह सोलंकी,मेहुल शुक्ला,तरुण जाट,जीतू चौधरी,देशा मेराना,लक्की राव,सुभम कोशल,आदित्य जोशी,बंटी कोशल सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मोजूद थे।

Post a Comment

0 Comments