बच्चो से भरी स्कूल बस पलटी school bus full of children overturned Dabang Desh

 बच्चो से भरी स्कूल बस पलटी,

बड़वाह काटकूट रोड पर राजना के पास हुआ हादसा,

मुकेश खेड़े

बड़वाह/  बड़वाह काटकूट मार्ग पर बच्चो से भरी काटकूट के निजी स्कुल की बस पलट गई।इस दुर्घटना में कुछ बच्चो को मामूली चोट आई है। स्थानीय लोगो से मिली जानकारी के अनुसार बस काटकूट के पीएसजीएम स्कुल की थी।वह शुक्रवार को छुट्टी होने के बाद बच्चो को ग्रामीण क्षेत्रो में छोड़ने जा रही थी।इसी दौरान दोपहर करीब 2.45 बजे काटकूट से करीब 12 किमी दूर बड़वाह मार्ग पर रांजना के पास मनोहर भाई की ट्यूबवेल के निकट मोड़ पर पहले बिजली के पोल से टकराई।

इसके बाद सड़क से कुछ दूर नीचे की तरफ पलट गई।स्कूली बच्चो की बस की दुर्घटना को देख ग्रामीण भी दौड़े।रोते हुए बच्चो को ग्रामीणों ने बाहर निकाला।घटना की जानकारी लगने पर परिजन भी पहुंचे।कुछ लोगो ने ड्रायवर की धुनाई भी कर दी। गनीमत ये रही की इस दुर्घटना में कुछ बच्चो को ही मामूली चोटें आई बाकी बच्चे सकुशल थे।लेकिन रोते-बिलखते बच्चो को परिजन अपने साथ घर ले गए।जबकि पांच वर्षीय श्याम पिता गणपत राजपूत को बड़वाह के शासकीय अस्पताल लाया गया जिसे सर पर चोट थी। जो प्राथमिक उपचार के बाद स्वस्थ है। एसडीएम बी एस क्लेश ने भी शासकीय अस्पताल पहुचकर चोटिल बच्चे के हाल जाने।

इसके बाद सड़क से कुछ दूर नीचे की तरफ पलट गई।स्कूली बच्चो की बस की दुर्घटना को देख ग्रामीण भी दौड़े।रोते हुए बच्चो को ग्रामीणों ने बाहर निकाला।घटना की जानकारी लगने पर परिजन भी पहुंचे।कुछ लोगो ने ड्रायवर की धुनाई भी कर दी। गनीमत ये रही की इस दुर्घटना में कुछ बच्चो को ही मामूली चोटें आई बाकी बच्चे सकुशल थे।लेकिन रोते-बिलखते बच्चो को परिजन अपने साथ घर ले गए।जबकि पांच वर्षीय श्याम पिता गणपत राजपूत को बड़वाह के शासकीय अस्पताल लाया गया जिसे सर पर चोट थी। जो प्राथमिक उपचार के बाद स्वस्थ है। एसडीएम बी एस क्लेश ने भी शासकीय अस्पताल पहुचकर चोटिल बच्चे के हाल जाने।

तीस बच्चो सहित तीन शिक्षक बस में थे सवार...

स्कूल की शिक्षक रंजना पटेल निवासी खमकी बारुल ने जानकारी देते हुए बताया बस में लगभग तीस बच्चे और तीन शिक्षक भी सवार थे। ग्राम राजना के पास मोड़ पर अचानक बस के सामने बाइक सवार के आ जाने से चालक ने उसे बचाने के प्रयास में बस पर से नियंत्रण खो दिया, जिसके चलते यह हादसा हुआ।

Post a Comment

0 Comments