बंगाल में हिंसा के खिलाफ भाजपा मंडल बलवाड़ा में धरने पर बैठे भाजपा कार्यकर्ता
दीपक वर्मा
बलवाड़ा। कोरोना महामारी के संकट की घड़ी में जहां मानव समाज एक दूसरे की जान बचाने के लिए प्रयासरत है, वहीं पश्चिम बंगाल में चुनाव के पश्चात तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं, उपद्रवियों व गुंडों द्वारा लगातार हिंसा, मारपीट, तोड़फोड़, आगजनी और हत्याएं की जा रही हैं। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं, उनके घरों व प्रतिष्ठानों तथा पार्टी कार्यालयों को चुन-चुनकर निशाना बनाया जा रहा है। ,जिसके विरोध में भारतीय जनता पार्टी आज 05 मई को पूरे प्रदेश में धरना दे रही है।
पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे.पी.नड्डा के निर्देशानुसार धरना-प्रदर्शन का यह आयोजन प्रत्येक मंडल में किया जा रहा है
भाजपा मंडल बलवाड़ा के मंडल अध्यक्ष भाई विष्णु यादव के नेतृत्व में यह धरना संपन्न हुआ इस धरने में मंडल महामंत्री अनिल रावत कोषाध्यक्ष दिनेश पवार किसान मोर्चा अध्यक्ष जालम भाई युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष धारासिंह नायक महामंत्री महेंद्र गुर्जर युवा नेता महेश बारड़ गब्बर भाई आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे और इस दौरान कोरोना गाइडलाइन का पूरी तरह पालन किया गया.....
0 Comments