श्री मोहनखेड़ा महातीर्थ में गुरुसप्तमी महापर्व पर उमड़ा आस्था का सैलाब दादा गुरुदेव श्रीमद्विजय राजेन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. के 197 वीं जन्म जयंती एवं 117 वीं पुण्यतिथि मनाई जावेगी A flood of faith gathered at Shri Mohankheda Mahatirtha on the occasion of Guru Saptami festival, Dada Gurudev Shrimadvijay Rajendrasurishwarji M.S. 197th birth anniversary and 117th death anniversary will be celebrated

श्री मोहनखेड़ा महातीर्थ में गुरुसप्तमी महापर्व पर उमड़ा आस्था का सैलाब दादा गुरुदेव श्रीमद्विजय राजेन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. के 197 वीं जन्म जयंती एवं 117 वीं पुण्यतिथि मनाई जावेगी

विशेष सिंह राजपुत | दबंग देश

 राजगढ़ /धार 16 जनवरी 2024 । श्री आदिनाथ राजेन्द्र जैन श्वेताम्बर, पेढ़ी (ट्रस्ट) श्री मोहनखेडा महातीर्थ के तत्वाधान में दादा गुरुदेव श्रीमद्विजय राजेन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. की 197 वीं जन्म जयंती एवं 117 वीं पुण्यतिथि पंचान्हिका महोत्सव 15 से 19 जनवरी तक बड़े ही हर्षोल्लास एवं पूजा अर्चना के साथ मनाया जा रहा है। पुरे मोहनखेड़ा महातीर्थ परिसर को विद्युत सज्जा के साथ सजाया गया है एवं पुरे जिन मंदिर

राजगढ़ /धार 16 जनवरी 2024 । श्री आदिनाथ राजेन्द्र जैन श्वेताम्बर, पेढ़ी (ट्रस्ट) श्री मोहनखेडा महातीर्थ के तत्वाधान में दादा गुरुदेव श्रीमद्विजय राजेन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. की 197 वीं जन्म जयंती एवं 117 वीं पुण्यतिथि पंचान्हिका महोत्सव 15 से 19 जनवरी तक बड़े ही हर्षोल्लास एवं पूजा अर्चना के साथ मनाया जा रहा है। पुरे मोहनखेड़ा महातीर्थ परिसर को विद्युत सज्जा के साथ सजाया गया है एवं पुरे जिन मंदिर

परिसर व दादा गुरुदेव के समाधि मंदिर परिसर को पुष्प सज्जा व विद्युत सज्जा के साथ सजाया गया है। गुरु सप्तमी के अवसर पर श्री मोहनखेड़ा महातीर्थ में आने वाले सभी गुरुभक्तों को आवास, भोजन, यातायात, पार्किंग आदि की सभी सुविधाएँ प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी ट्रस्ट मण्डल के द्वारा उपलब्ध कराई जा रही है।

राजगढ़ /धार 16 जनवरी 2024 । श्री आदिनाथ राजेन्द्र जैन श्वेताम्बर, पेढ़ी (ट्रस्ट) श्री मोहनखेडा महातीर्थ के तत्वाधान में दादा गुरुदेव श्रीमद्विजय राजेन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. की 197 वीं जन्म जयंती एवं 117 वीं पुण्यतिथि पंचान्हिका महोत्सव 15 से 19 जनवरी तक बड़े ही हर्षोल्लास एवं पूजा अर्चना के साथ मनाया जा रहा है। पुरे मोहनखेड़ा महातीर्थ परिसर को विद्युत सज्जा के साथ सजाया गया है एवं पुरे जिन मंदिर

 साथ ही प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष निःशुल्क चाय एवं नास्ते के स्टाल भी लगाये गये है। पुरे देश भर से हजारों गुरुभक्त अपनी श्रद्धा, आस्था और विश्वास को लेकर दादा गुरुदेव के चरणों में अपना शीश झुकाने के लिये गुरु सप्तमी महापर्व पर आ रहे है।

 जिसमें मुम्बई, महाराष्ट्र, गुजरात, तमिलनाडु, राजस्थान, मध्यप्रदेश, मालवांचल, उत्तरांचल सहित कई प्रदेशों के गुरुभक्त श्री मोहनखेड़ा महातीर्थ पर दादा गुरुदेव श्रीमद्विजय राजेन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. दर्शन वंदन पूजन के लिये मोहनखेड़ा पहुंच रहे है। 

जनजन की आस्था के केन्द्र श्री मोहनखेड़ा महातीर्थ पर कई राजनैतिक हस्तियों का भी आगमन महापर्व गुरुसप्तमी पर होता ही है।पष सुदी पंचमी से निरंतर सभी गुरुभक्त शत्रुंजयावतार प्रभु श्री आदिनाथ भगवान व दादा गुरुदेव श्रीमद्विजय राजेन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. की वासक्षेप पूजा व केशर पूजा के लिये लम्बी-लम्बी कतारों में लगकर अपनी पूजा अर्चना के लिये इंतजार करते देखे भी गये है।

 कहा जाता है कि दादा गुरुदेव के दरबार में जो भी भक्त अपनी झोली फेलाकर आता है उसकी सभी मनोकामनाएँ पूर्ण होती है और अपनी झोली भरकर ही आनन्द की अनुभुति के साथ अपने आत्म कल्याण की कामना करता है।

 गुरु सप्तमी महामहोत्सव के अवसर पर प्रातः 5 बजे से दादा गुरुदेव की 197 वीं जन्म जयंती पर दादा गुरुदेव का पालना द्वारोघटन के साथ लाभार्थी परिवार के द्वारा झुलाया जायेगा तत्पश्चात् वासक्षेप पूजा, अभिषेक, प्रक्षाल, ब्रास, केसर, फुल, आंगी पूजा आदि होगें दोपहर में दादा गुरुदेव की गुरुपद महापूजन का आयोजन भी होगा । 

प्रातः 10 बजे से गुरुगुणानुवाद सभा का आयोजन धर्मसभा मण्डप में किया जावेगा । श्री आदिनाथ राजेन्द्र जैन श्वे. पेढ़ी ट्रस्ट श्री मोहनखेड़ा महातीर्थ द्वारा गुरु सप्तमी महापर्व पर आये हुए सभी गुरुभक्तों के लिये स्वामीभक्ति का आयोजन भी किया गया है। रात्रि में 8:08 बजे दादा गुरुदेव की महाआरती लाभार्थी परिवार द्वारा उतारी जावेगी।

 रात्रि में आरती पश्चात् रंगारंग भक्तिभावना का आयोजन रखा गया है। मंगलवार दोपहर में तीर्थ पर विराजित आचार्य श्री ने दादा गुरुदेव के जीवन चरित्र पर व्याख्यान माला के तहत प्रवचन वाणी का श्रवण कराया। मंगलवार की रात्रि में चढ़ावों की जाजम के साथ रंगारंग भक्ति भावना का आयोजन संगीतकार नरेन्द्र वाणीगोता एण्ड पार्टी द्वारा पेढ़ी ट्रस्ट के तत्वाधान में

Post a Comment

0 Comments