Top News

स्कूल में नवरात्रि महोत्सव का भव्य आयोजन, कन्या पूजन और कन्या भोजन संपन्न Navratri festival was organized in the school with grand celebration, Kanya Poojan and Kanya Bhojan were completed

स्कूल में नवरात्रि महोत्सव का भव्य आयोजन, कन्या पूजन और कन्या भोजन संपन्न Navratri festival was organized in the school with grand celebration, Kanya Poojan and Kanya Bhojan were completed.

 चापड़ा / किड्ज पैलेस स्कूल, चापड़ा में नवरात्रि महोत्सव बड़े श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यार्थियों द्वारा निकाली गई चुनरी यात्रा से हुई, जिसमें माता रानी को चुनरी अर्पित की गई। इस अवसर पर नौ बालिकाओं ने मां दुर्गा के नौ स्वरूपों का सजीव रूप धारण किया। इन कन्याओं का पूजन ग्राम सरपंच श्री नाथू सिंह सेंधव द्वारा विधिवत रूप से किया गया। उन्होंने कन्याओं को तिलक कर, चरण धोकर और भोग अर्पित करते हुए नारी शक्ति के सम्मान का संदेश दिया।

कार्यक्रम का संचालन विद्यालय संचालक श्री राहुल सेंधव ने किया। इस अवसर पर उन्होंने विद्यार्थियों को नवरात्रि के धार्मिक, सांस्कृतिक और नैतिक महत्व के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि यह पर्व आत्मबल, भक्ति, अनुशासन और नारी सम्मान का प्रतीक है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि ऐसे आयोजनों का उद्देश्य बच्चों को केवल दर्शक बनाना नहीं है, बल्कि उन्हें सक्रिय सहभागी बनाकर उनकी संस्कृति, परंपराओं और मूल्यों से गहराई से जोड़ना है। श्री सेंधव ने यह भी कहा कि शिक्षा के साथ-साथ संस्कार और सांस्कृतिक जागरूकता देना विद्यालय की प्राथमिकता है। इस आयोजन के माध्यम से न सिर्फ बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिला, बल्कि उनमें सहयोग, नेतृत्व और अनुशासन की भावना का भी विकास हुआ।

कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने कक्षा अनुसार रंग-बिरंगे गरबा नृत्य प्रस्तुत किए, वहीं श्री अंबे रामायण मंडल, चापड़ा द्वारा भक्ति-रस से ओतप्रोत भजनों की मनमोहक प्रस्तुति दी गई।

बच्चों ने ‘महिषासुर वध’ पर आधारित एक प्रभावशाली नाट्य मंचन प्रस्तुत किया, जो धर्म और अधर्म के संघर्ष को जीवंत रूप में दर्शाता है। इसके पश्चात राम, लक्ष्मण और हनुमान के रूप में सजे छात्रों द्वारा रावण दहन किया गया, जो बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक रहा।

कार्यक्रम के समापन पर सभी विद्यार्थियों को श्रद्धा और प्रेमपूर्वक भोजन प्रसादी कराई गई। इस अवसर पर श्री राहुल सेंधव ने पुनः सभी प्रतिभागी छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा: “ऐसे आयोजनों के माध्यम से बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ भारतीय संस्कृति, नैतिक मूल्यों और सामाजिक जिम्मेदारियों से जोड़ा जाता है।”

Post a Comment

Previous Post Next Post