इंदौर/गांधीनगर में ओमानदं आश्रम के गुरु अविनाश पूरी महाराज द्वारा 2100 फीट लंबी चुनरी यात्रा निकाली गई। चुनरी यात्रा में महिलाएं युवतियां बच्चे सभी शामिल हुए, यात्रा का मुख्य उद्देश्य गौमाता कि सेवा और बचाव के लिए है।
यात्रा में मां के भक्तों का लगा तांता लगा।यात्रा का समापन विजासन माता के मंदिर मै हुआं जहां श्री गुरू अविनाश पूरी महाराज और उनके शिष्य माता के भक्तों द्वारा 2100 फिट लंबी चुनरी विजासन माता को समर्पित की गई और गुरु अविनाश पूरी महाराज ने देश की उन्नति विकास और सनातन धर्म की विजय की प्रार्थना की चुनरी यात्रा के संयोजक श्री गुरु अविनाश पूरी महाराज ने बताया कि देश-भर में गौ रक्षा की बातें सभी करते हैं लेकिन धरातल स्तर पर गौ माता की स्थिति सुधार के लिए कोई मजबूत कार्य नज़र नहीं आता है
Post a Comment