Top News

खट्टाली से मालवाई पहुंची माँ आराधना यात्रा, तेज बारिश में भी चलते रहे भक्त The Maa Aaradhana Yatra reached Malwai from Khattali, devotees continued walking even in heavy rain.

खट्टाली से मालवाई पहुंची माँ आराधना यात्रा, तेज बारिश में भी चलते रहे भक्त The Maa Aaradhana Yatra reached Malwai from Khattali, devotees continued walking even in heavy rain.

आलीराजपुर।

भारतीय जनता पार्टी जिला आलीराजपुर द्वारा जिले में हर मंडल स्तर पर आयोजित हो रही मां आराधना यात्रा के तहत खट्टाली मंडल की यात्रा श्री चारभुजा मंदिर खट्टाली से चल कर मालवाई माता मंदिर पहुंची। यात्रा में 500 से अधिक धर्मप्रेमी यात्रियों ने भाग लिया। जिसमें छोटे बच्चों से लेकर बड़े बुजुर्ग एवं महिलाओं बच्चिया भी मां आराधना यात्रा में शामिल हुई।

तेज बारिश भी नहीं रोक पाई कदम

खट्टाली मंडल अध्यक्ष मुलेश बघेल ने बताया कि यात्रा के दौरान आलीराजपुर तक तो हमें जगह जगह पर रिमझिम बारिश मिलती रही, लेकिन आलीराजपुर पहुंच शीतला माताजी मंदिर दर्शन करने के बाद जैसे ही आगे बढ़े तेज बारिश शुरू हो गई। किन्तु कोई भी यात्री के कदम नहीं रुके। मंडल अध्यक्ष बघेल ने बताया कि हमारे साथ हमारे खट्टाली मंडल के प्रभारी और विधायक प्रतिनिधि गोविंदा गुप्ता, भीती सरपंच बालू तोमर, मसानी सरपंच भारत मौर्य, भेरू सिंह कनेश, नांबू बघेल, नानसीह सिंह बघेल, सूरज, सुनील मौर्य धुधलवाट, दिनेश डावर घटवानी, गिलदार सरपंच खंडाला सहित कई ग्रामीण क्षेत्र के जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणजन एवं खट्टाली नगर के कई समाजजन भी हमारे साथ चलते रहे। तेज बारिश में सभी यात्रियों के साथ पूरी टीम ने बारिश का आनंद लेते हुए स्वामी विवेकंदन स्कूल पहुंचे जहां भोजन कर यात्रा मालवाई माता जी मंदिर पहुंची। जहां सभी ने मां चामुंडा के दर्शन कर आशीर्वाद लिया।

कैबिनेट मंत्री और सांसद ने किया यात्रियों का स्वागत

कैबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान और सांसद श्रीमती अनिता चौहान भी मालवाई माता मंदिर पहुंचे जहां उन्होंने सभी यात्रियों पर फूलों की बारिश कर स्वागत किया। मंत्री श्री चौहान ने यात्रियों से आत्मनिर्भर भारत बनाने का आव्हान करते हुए स्वदेशी अपनाने का आव्हान भी किया।

इन्होंने संभाली व्यवस्था

यात्रा में मदन लड्डा, जयेश मालानी,विजय मालवी, ललित राठौड़, अनिल मालानी, ऋषि, श्याम परवाल सहित खट्टाली के साथीयो के पूरे कार्यक्रम की एवं भाजपा जिला उपाध्यक्ष संजय गुप्ता, जिला कार्यालय मंत्री सचिन योगी, मंडल अध्यक्ष गिरिराज मोदी, सुदीप जैन आदि ने भोजन व्यवस्था संभाली।

Post a Comment

Previous Post Next Post