Top News

पूर्व मंत्री दत्तीगांव ने छात्रावास के बच्चों की उपस्थिति में सुनी प्रधानमंत्री के "मन की बात" Former Minister Dattigaon listened to the Prime Minister's "Mann Ki Baat" in the presence of hostel children.

पूर्व मंत्री दत्तीगांव ने छात्रावास के बच्चों की उपस्थिति में सुनी प्रधानमंत्री के "मन की बात"

Former Minister Dattigaon listened to the Prime Minister's "Mann Ki Baat" in the presence of hostel children.

नगर मण्डल के सभी बूथों पर मन की बात कार्यक्रम का 126 वां संस्करण सुना गया

राकेश सिंह दबंग देश

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकप्रिय रेडियो कार्यक्रम मन की बात कार्यक्रम के तहत देश को संबोधित किया गया। जिसे प्रदेश सरकार के पूर्व उद्योग मंत्री राजवर्धनसिंह दत्तीगांव की उपस्थिति में विधानसभा क्षेत्र के गांव लबरावदा में स्थित एकलव्य आदिवासी छात्रावास में बच्चों के साथ सुना। यह इस कार्यक्रम का 126 वां संस्करण था। उनका यह रेडियो कार्यक्रम सुबह 11 बजे से ऑल इंडिया रेडियो, दूरदर्शन, ऑल इंडिया रेडियो न्यूज और मोबाइल एप पर प्रसारित किया गया। 

इस मौके पर पूर्व मंत्री दत्तीगांव ने छात्रावास के बच्चों से पढ़ाई व छात्रावास में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि पढ़ाई के लिए शासन हर स्तर से सुविधाएं मुहैया करा रहा। आप मन लगाकर पढ़ाई करे व घर परिवार व क्षेत्र का नाम रोशन करें। लक्ष्य बनाकर पढ़ाई करने वाला विद्यार्थी कभी अपने लक्ष्य को पाने में असफल नही होता। 

 बूथ कार्यकर्ताओं से संवाद करते हुए कहा की प्रधानमंत्री के मन की बात देश के लिए कुछ कर गुजरने की प्रेरणा देता है। उन्होंने ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में कभी राजनीति पर बात नहीं की, उन्होंने हमेशा राष्ट्र की बात की समाज की बात की। ‘मन की बात’ कार्यक्रम से हमें एक दिशा मिलती है। इस मौके पर भाजपा नेताओं समेत विद्यालय स्टाफ सदस्य मौजूद थे। 

नगर मण्डल के सभी बूथों पर हुए आयोजन

उधर नगर मंडल द्वारा भी सभी बूथों पर मन की बात कार्यक्रम को सुना गया। नगर मंडल अध्यक्ष मनीष गुर्जर की उपस्थिति में कार्यकर्ताओ ने बूथ नंबर 74 पर मन की बात सुनी। इस मौके पर बूथ अध्यक्ष अंबाराम मेडा समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे। वही अन्य बूथों पर भी प्रभारियों व बूथ अध्यक्षो की मौजूदगी में कार्यक्रम को सुना गया। प्रधानमंत्री द्वारा स्वदेशी सामान खरीदने व बेचने के आव्हान के बाद कार्यकर्ताओ ने स्वदेशी सामान खरीदने का संकल्प लिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post