Ambulances की दरें निर्धारित Ambulances set rates

 Ambulances की दरें निर्धारित

भोपाल  कोविड-19 से संक्रमित मरीजों के परिवहन के लिए  प्राइवेट Ambulances वाहनों के लिए दरें निर्धारित की गई हैं। आदेश अनुसार जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों के परिवहन की दरों को एक समान रखे जाने के दृष्टिगत निजी Ambulances के रेट तय किये हैं।

भोपाल  कोविड-19 से संक्रमित मरीजों के परिवहन के लिए  प्राइवेट Ambulances वाहनों के लिए दरें निर्धारित की गई हैं। आदेश अनुसार जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों के परिवहन की दरों को एक समान रखे जाने के दृष्टिगत निजी Ambulances के रेट तय किये हैं।


    जारी आदेश में एएलएस प्रकार की Ambulances के लिए शहरी क्षेत्र में पहले 10 किलोमीटर के लिए 500 रुपए तथा 10 किलोमीटर के बाद 25 रुपए प्रति किलोमीटर,  ग्रामीण क्षेत्रों में पहले 20 किलोमीटर के लिए 800 रुपये तथा 20 किलोमीटर पश्चात् 25 रुपए प्रति किलोमीटर के हिसाब से दर निर्धारित की गई हैं।

    वहां बीएलएस प्रकार की Ambulances के लिए शहरी क्षेत्र में प्रथम 10 किलोमीटर के लिए 250 रुपए तथा 10 किलोमीटर पश्चात 20 रुपए प्रति किलोमीटर और ग्रामीण क्षेत्रों में प्रथम 20 किलोमीटर के लिए 500 रुपए तथा 20 किलोमीटर के पश्चात 20 रुपए प्रति किलोमीटर की दरें निर्धारित की गई हैं।

  


Post a Comment

0 Comments