शिकायतकर्ता ने की थी उत्कृष्ट शाला की शिकायत,जांच के लिए दल के साथ पहुची तहसीलदार,शिक्षा के मंदिर में गंदगी देख नाराज हुई The complainant had complained about the excellent school, the Tehsildar arrived with the team for investigation, got angry seeing the mess in the temple of education

 शिकायतकर्ता ने की थी उत्कृष्ट शाला की शिकायत,जांच के लिए दल के साथ पहुची तहसीलदार,शिक्षा के मंदिर में गंदगी देख नाराज हुई ,

 मुकेश खेड़े

बड़वाह/ शासकीय उत्कृष्ट शाला को लेकर अज्ञात व्यक्ति की 14 बिन्दुओ की शिकायत पर खरगोन कलेक्टर ने जांच दल गठित किया था।बुधवार को वह जांच दल उत्कृष्ट स्कुल पहुंचा।जांच दल प्रभारी तहसीलदार रंजना पाटीदार टीम के साथ स्कुल में पहुंची तो बिंदुओ के अनुसार प्रभारी प्राचार्य सुरेश चंद जोशी सभी दस्तावेज मांगे।लेकिन वह उपलब्ध नही करा सके।जिस पर तहसीलदार ने दो दिन का समय दिया है कि बिंदुओं के अनुसार सभी दस्तावेज इकट्ठे करे,दो दिन बाद वापस टीम स्कुल में पहुंच कर जांच करेगी।

बड़वाह/ शासकीय उत्कृष्ट शाला को लेकर अज्ञात व्यक्ति की 14 बिन्दुओ की शिकायत पर खरगोन कलेक्टर ने जांच दल गठित किया था।बुधवार को वह जांच दल उत्कृष्ट स्कुल पहुंचा।जांच दल प्रभारी तहसीलदार रंजना पाटीदार टीम के साथ स्कुल में पहुंची तो बिंदुओ के अनुसार प्रभारी प्राचार्य सुरेश चंद जोशी सभी दस्तावेज मांगे।लेकिन वह उपलब्ध नही करा सके।जिस पर तहसीलदार ने दो दिन का समय दिया है कि बिंदुओं के अनुसार सभी दस्तावेज इकट्ठे करे,दो दिन बाद वापस टीम स्कुल में पहुंच कर जांच करेगी।


इसके बाद तहसीलदार ने स्कुल का निरिक्षण किया।लेकिन स्कुल में छात्रों की संख्या एवं साफ़-सफाई पर तहसीलदार ने असंतोष जताया।हाईस्कूल पहुंच मार्ग चारो और उगी झाड़ियों से आने जहरीले जानवरों से छात्रों के जीवन को खतरा होने की बात भी कही।उन्होंने यह झाड़िया जल्द से जल्द कटवाने एवं स्कुल में सफाई व्यवस्था नियमित रखें के निर्देश प्रभारी प्रचार्य को दिए है। निरिक्षण के दौरान सबसे पहले तहसीलदार केमिस्ट्री लैब में पहुंची,जहा पर सभी सामान अस्त-व्यस्त रखा हुआ है,यह देख तहसीलदार नाराज हुई,उन्होंने सख्त निर्देश दिए साफ़-सफाई करवा कर व्यवस्थित सामग्री रखवाए।इसके बाद खेल शिक्षक के.आर वर्मा के कक्ष में पहुंचे,जहा पर छत एवं दीवार पर जाले देख बोले कि आपके ऑफिसों में सफाई नही होती है तो कक्षों में कहा से होगी।इस दौरान प्रभारी बीईओ यतीन्द्र जोशी,लोभीराम आहिरवार,प्राचार्य हाई स्कुल बासवा,कमल सिंह चौहान बालक उमावि सनावद टीम के सदस्य मोजूद थे।


स्कुल का स्टाफ बदलना जरूरी है..


जिस शिकायत को लेकर जांच की जा रही है उस शिकायत में 14 बिंदुओं के अलावा इस बात का भी जिक्र किया गया है,यहां लम्बे समय से कार्यरत सभी स्टाफ को बदलना होगा, क्योंकि यहां ज्यादातर लोग काफी लंबे समय से यहां टीके हुए हैं| इनका इस विद्यालय से स्थानातंरण अन्य जगह किया जाना चाहिए।ख़ास बात यह भी पता चली है कि कुछ वरिष्ठ शिक्षक यहा पर लम्बे समय से पदस्थ है। स्टॉफ के कारण यहा कोई भी प्राचार्य का पद लेने नही चाहता है,इस बार भी वही के शिक्षक सुरेश जोशी को वापस प्रभारी प्राचार्य बना दिया है|

14 बिंदुओं को लेकर की गई थी शिकायत -- शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में शिक्षकों की मनमानी,आर्थिक अनियमितता, शिकायतों के बाद भी कागजों में जांचों को गायब हो जाना,कुछ कार्य न करने के बाद भी वेतन लेना,संस्था में दो अध्यापक एक आमलाल ब्रह्मणे एवं सुरेश चंद जोशी इनके पास कोई कार्य नही है,नही यह कार्य करने में समर्थ है फिर भी इनका वेतन आहरण हो रहा है|हालाकि अब सुरेश चंद जोशी को प्रभारी प्राचार्य बना दिया है|साथ ही स्कुल में लगवाए गए सीसीटीवी कैमरे शिक्षकों द्वारा निकलवाकर अपने घर लगवाना,

नवीन भवन में हुए भ्रष्टाचार के साथ ही जर्जर होते भवन जैसी कई लापरवाहियां को लेकर 14 बिंदुओं की शिकायत कलेक्टर को की गई थी|

Post a Comment

0 Comments