बिरसा मुंडा की जयंती पर गौरव यात्रा निकाली गई Gaurav Yatra was taken out on the birth anniversary of Birsa Munda

 आदिवासी गीतों पर खूब थिरके जनप्रतिनिधि,

बिरसा मुंडा की जयंती पर गौरव यात्रा निकाली गई


बड़वाह/ मुकेश खेड़े 

महान स्वंत्रता सेनानी एवं जननायक बिरसा मुंडा की जयंती बडवाह नगर में उत्साह के साथ मनाई गई।संघ के अनुषांगिक संगठन जनजाति मंच के माध्यम से मिडिल स्कुल परिसर में विशाल मंच पर सभा हुई।जिसमे आदिवासी उत्थान समिति के अध्यक्ष महीम ठाकुर ने कहा कि आज से काटकूट फाटे को बिरसा मुंडा के नाम से जाना जाएगा,पूर्व में सांसद, विधायक से चर्चा करके मांग की थी,उन्होंने आश्वस्त किया था कि काटकूट फाटे का नाम बिरसा मुण्डा नाम रखने के पत्र प्रेषित किया जाएगा। आज किसी कारणवश दोनों कार्यक्रम में शामिल नही हो सके,

महान स्वंत्रता सेनानी एवं जननायक बिरसा मुंडा की जयंती बडवाह नगर में उत्साह के साथ मनाई गई।संघ के अनुषांगिक संगठन जनजाति मंच के माध्यम से मिडिल स्कुल परिसर में विशाल मंच पर सभा हुई।जिसमे आदिवासी उत्थान समिति के अध्यक्ष महीम ठाकुर ने कहा कि आज से काटकूट फाटे को बिरसा मुंडा के नाम से जाना जाएगा,पूर्व में सांसद, विधायक से चर्चा करके मांग की थी,उन्होंने आश्वस्त किया था कि काटकूट फाटे का नाम बिरसा मुण्डा नाम रखने के पत्र प्रेषित किया जाएगा। आज किसी कारणवश दोनों कार्यक्रम में शामिल नही हो सके,


लेकिन उन्होंने आश्वस्त किया है कि काटकूट फाटे को बिरसा मुण्डा नाम दिया जाएगा,और आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र काटकूट में कोशल प्रशिक्षण केंद्र खोला जाएगा।इस दौरान समाज के चेतन मंडलोई ने भी संबोधित किया।इसके बाद बिरसा मुंडा जनजाति गौरव यात्रा निकली।जिसमे नगर पालिका अध्यक्ष राकेश गुप्ता, सुरेन्द्र पंडया,चन्द्रपाल सिंह तोमर,यश चौरसिया सहित समाज अध्यक्ष महीम ठाकुर एवं समाजजनों के साथ गौरव यात्रा में थिरके ।यात्रा का जगह-जगह द्वारा भव्य स्वागत किया गया।मिडिल परिसर से निकली यात्रा मुख्य चौराहा,एमजी रोड,झंडा चोक होते हुए नागेश्वर मंदिर परिसर पहुंची।समाज के युवा हाथो में केशरिया ध्वज लेकर साउण्ड सिस्टम पर नाचते हुए चल रहे युवा अपना उत्साह प्रकट कर रहे थे।इस दौरान पूर्व विधायक हितेंद्र सिंह सोलंकी,जितेन्द्र सुराणा,लक्ष्मण काग,पार्षद रजनी भंडारी,रोमेश विजयवर्गीय,रवि एरन,निखिलेश खंडेलवाल,सीटू राजपाल, आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments