Top News

मडावदा वितरण केंद्र पर अधिकारी ने दी दीपावली की शुभकामनाएं, कर्मचारियों को वितरित किए गिफ्ट Officials at the Madavada distribution center extended Diwali greetings and distributed gifts to employees.

खाचरोद/दीपावली के पावन अवसर पर रविवार को नागदा डिवीजन के मडावदा वितरण केंद्र में बिजली कंपनी के अधिकारी श्री शशि रंजन ने सभी ग्रिडों गांव चिरोला, कमठाना, मडावदा, नरसिंहगढ़ और कनवास का दौरा किया।

श्री रंजन ने मौके पर उपस्थित कर्मचारियों से मुलाकात कर उन्हें दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कर्मचारियों के निरंतर सहयोग और मेहनत की सराहना करते हुए कहा कि त्यौहार के अवसर पर भी बिजली आपूर्ति बनाए रखना सभी के समर्पण का प्रतीक है।इस मौके पर श्री रंजन द्वारा कर्मचारियों को उपहार स्वरूप गिफ्ट वितरण भी किया गया, जिससे सभी कर्मचारियों में उत्साह और उमंग का माहौल देखने को मिला।कार्यक्रम के दौरान अधिकारी ने सभी कर्मचारियों से सुरक्षित कार्य वातावरण में सहयोग करते रहने और उपभोक्ताओं को निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने का आह्वान किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post