Top News

दिवाली खुशियों का त्यौहार Diwali is a festival of happiness

 दिवाली खुशियों का त्यौहार


दिवाली आई-दिवाली आई

खुशियों की झनकार लाई! 🎉

दीप जले जब चारों ओर,

हँसी खिली हर एक ठौर! 🪔


घर-घर सजती रंगोली प्यारी,

लाल, पीली, हरी, गुलकारी! 🌈

मिठाइयों की महक है छाई,

रसगुल्ले बर्फी सबको भाए! 🍬


माँ बोली — " सफाई करो ",

पापा बोले — "सजाई करो!" 🧹

भैया बोला — "लाइट लगाऊँ",

बहना बोली — "दीप जलाऊँ!" ✨


पटाखे नहीं, दीप जलाएँ,

नीला आसमान मुस्कुराएँ! 

धुआँ नहीं अब प्यार उड़ाएँ,

धरती को भी स्वच्छ बनाएँ! 🌍


लक्ष्मी माँ जब घर में आएँ,

सबके दिल में दीप जलाएँ! 

प्यार, दया, हँसी बाँटें,

दीवाली हम सब संग मनाएँ! 



गोपाल कौशल भोजवाल 

नागदा जिला धार मध्यप्रदेश

Post a Comment

Previous Post Next Post