Top News

ज्ञान दीपावली महोत्सव 21 अक्टूबर को - वर्ष में दूसरी बार होंगे बाल हनुमान के दर्शन, भक्तों में उत्साह Gyan Deepawali Festival on 21st October - Bal Hanuman will be seen for the second time in the year, enthusiasm among the devotees

 धोक पड़वा पर होंगे बाल हनुमान के दर्शन, जलोदिया ज्ञान में भव्य ज्ञान दीपावली महोत्सव

 21 अक्टूबर को खेड़ापति आश्रम में अन्नकूट महाभोग और भजन-कीर्तन का आयोजन

दबंग देश अनिल कुशवाह 

गौतमपुरा । गौतमपुरा के समीपस्थ ग्राम जलोदिया ज्ञान स्थित श्री खेड़ापति आश्रम में आगामी मंगलवार, 21 अक्टूबर को पारंपरिक और आध्यात्मिक उल्लास के साथ ज्ञान दीपावली महोत्सव का आयोजन किया जाएगा । इस अवसर पर विशेष धार्मिक अनुष्ठान, अन्नकूट महाभोग, भजन-कीर्तन और विशाल भंडारे का आयोजन रखा गया है । आश्रम के पुजारी रमेशदास बैरागी ने बताया कि प्रतिवर्षानुसार इस बार भी धोक पड़वा के दिन स्वयंभु बाल हनुमान (बालाजी सरकार) को संदूक से बाहर निकाला जाएगा। यह विशेष क्षण भक्तों के लिए अत्यंत पुण्यकारी माना जाता है, क्योंकि वर्ष में केवल दो बार ही बाल हनुमान के दर्शन का अवसर मिलता है । 

भोर से ही श्रद्धालु दर्शन के लिए पंक्तिबद्ध होकर पहुंचेगे। मंत्रोच्चार, घंटा-घड़ियाल की गूंज और दीप प्रज्वलन के बीच दर्शन का शुभारंभ किया जाएगा। बालाजी सरकार के दर्शनों के बाद भक्तगण अन्नकूट प्रसादी का लाभ लेंगे। आश्रम परिसर में भक्तों के बैठने, जल व्यवस्था, पार्किंग और सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं। आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि इस दिन क्षेत्रभर से हजारों श्रद्धालु जलोदिया ज्ञान पहुंचते हैं और पूरा वातावरण भक्ति, भजन और जयकारों से गूंज उठता है । शाम को भव्य दीपोत्सव और भजन संध्या का आयोजन होगा, जिसमें स्थानीय एवं क्षेत्रीय कलाकार भक्ति रस में डूबे भजन प्रस्तुत करेंगे। समापन पर सामूहिक आरती और महाप्रसादी का

Post a Comment

Previous Post Next Post