Top News

निर्मल विद्यापीठ में बाल दिवस के उपलक्ष में फैंसी ड्रेस और खेलकूद का हुआ आयोजन Fancy dress and sports were organised on the occasion of Children's Day at Nirmal Vidyapeeth.

मुकेश खेड़े दबंग देश

बड़वाह - स्थानीय निर्मल विद्यापीठ में बाल दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रांगण में देश के प्रथम प्रधानमंत्री पं. जवाहरलाल नेहरू के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया, जिसके पश्चात् विद्यार्थियों को नेहरूजी द्वारा बच्चों के प्रति व्यक्त प्रेम, स्नेह और आदर्शों का महत्व समझाया गया। 



बाल दिवस के अवसर पर विद्यार्थियों को विभिन्न समूहों में विभाजित कर क्रमबद्ध गतिविधियों का आयोजन किया गया। प्रि–प्राइमरी वर्ग के नन्हे-मुन्नों के लिए आकर्षक फैंसी ड्रेस कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसमें बच्चों ने विविध किरदारों की सुंदर प्रस्तुति देकर दर्शकों का मन मोह लिया। प्राइमरी कक्षा के विद्यार्थियों के लिए प्रेरणादायक चित्रपट (मोटिवेशनल मूवी) का प्रदर्शन किया गया । जिससे उन्हें जीवन मूल्यों एवं सकारात्मक सोच की प्रेरणा प्राप्त हुई । मिडिल सेक्शन के छात्रों के लिए खेल-कूद तथा अन्य सामूहिक गतिविधियों का आयोजन किया गया । जिसके माध्यम से छात्रों में टीमवर्क, सहयोग और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना को प्रोत्साहित किया गया। उच्च कक्षाओं के विद्यार्थियों हेतु बहवाह थाने के थाना प्रभारी बालाराम राठौड़ द्वारा विशेष जागरूकता सत्र आयोजित किया गया । जिसमें उन्होंने विद्यार्थियों को बदलते परिवेश, सामाजिक जिम्मेदारियों, सुरक्षा तथा आने वाली पीढ़ी के निर्माण में युवाओं की भूमिका पर मार्गदर्शन प्रदान किया।

पूरे आयोजन को सफल बनाने में विद्यालय के विभिन्न संकायों की सक्रिय भूमिका रही। प्रि–प्राइमरी एवं प्राइमरी वर्ग का संचालन श्रीमती गुरप्रीत पंड्या के नेतृत्व में, मिडिल सेक्शन की गतिविधियाँ श्रीमती रीना यादव के निर्देशन में तथा उच्च वर्ग का संचालन पंकज अधारे एवं पीयूष शुक्ला के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ। संपूर्ण आयोजन की रूपरेखा एवं समन्वयन श्रीमती सिम्मी शेख द्वारा किया गया । जिन्होंने बाल दिवस कार्यक्रम को सुव्यवस्थित एवं सफल रूप प्रदान किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post