नागदा (निप्र)- स्थानीय गोपाल गोशाला में आयोजित गरिमामय समारोह में जैन सोश्यल ग्रुप द्वारा बारिश एवं धूप से पक्षियों की सुरक्षा के लिए बर्ड हाउस का लोकार्पण किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्रुप अध्यक्ष धर्मेन्द्र बंम ने की । मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व रिजन चेयरमेन श्री एस एम सिसौदिया को आमंत्रित किया गया। विशेष अतिथि जैन सोश्यल ग्रुप नागदा के पूर्व अध्यक्ष दिलीप कांठेड़, सुभाष बाफना, श्रेणिक बम, संजय मुरडिया थे ।
कार्यक्रम के दौरान गो सेवा में विशेष योगदान के लिए पारस जी पोखरना का बहुमान किया गया। गो सेवक सुरेश रघुवंशी का जन्मदिन भी कार्यक्रम के दौरान मनाया गया। इस अवसर पर जैन सोश्यल ग्रुप की झोन स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में सहभागिता करने वाली नागदा की टीम का अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम का संचालन जितेन्द्र पोखरना ने किया एवं आभार हितेष कांठेड़ ने माना।
इस अवसर पर रमेश तांतेड , यशवंत धूपिया, राजेश सकलेचा, राजेश गेलडा, रवि संघवी, राजा कर्नावट, मनोज वागरेचा, अंकुर जैन, कुशल भंसाली, चंद्र प्रकाश कांठेड़, दीपक गांग, मनोज गांग, नितिन बुडावन वाला, सचिन सकलेचा, ब्रजेश भटेवरा, जितेश भंडारी, जीवन बावेल आदि अनेक ग्रुप सदस्य उपस्थित थे।

Post a Comment