नागदा/जैन कालोनी स्थित शांतिनाथ राजेन्द्रसूरी जैन ज्ञान मंदिर में जारी पच्चीसवीं ध्वजारोहण एवं पुण्यसम्राट आचार्यश्री जयंतसेन सूरीश्वरजी मसा के 90वें जन्म दिवस पर आयोजित परमरस पंचान्हिका महोत्सव के दूसरे दिन शनिवार सुबह 8.30 बजे अठारह अभिषेक महापूजन का भव्य आयोजन हुआ। पुण्यसम्राट के शिष्य मुनिश्री प्रत्यक्षरत्न विजयजी मसा एवं मुनिश्री पवित्ररत्न विजयजी मसा की निश्रा में प्रारंभ हुए महापूजन का शुभारंभ मंगलाचरण से हुआ।
विधान के अंतर्गत शक्रस्तव एवं शांतिधारा अभिषेक का आयोजन हुआ, जिसका लाभ करूणेश कुमार–शिरिष कुमार बोहरा परिवार ने लिया। अठारह अभिषेक में लाभार्थी परिवार द्वारा 18 प्रकार की विशिष्ट औषधियों से भगवान का अभिषेक किया गया। लगभग तीन घंटे चले इस दिव्य महापूजन का विधान हेमंत कांकरिया एवं डॉ. विपिन वागरेचा ने विधिवत् सम्पन्न करवाया। सुरेश नाहटा, आशीष चौधरी और प्रतिभा कुंवर ने भक्ति गीतों से वातावरण को संगीतमय बनाया।
अंत में अष्टप्रकारी पूजन, घी में भगवान के मुख दर्शन, आरती एवं शांतिकलश का आयोजन हुआ। प्रभावना का लाभ ट्रस्ट मंडल द्वारा लिया गया।
महोत्सव के तीसरे दिन रविवार सुबह 8.30 बजे मुनिद्वय की निश्रा में लाभार्थी परिवार द्वारा सत्तरभेदी पूजन एवं पच्चीसवां वार्षिक ध्वजारोहण सम्पन्न होगा। उल्लेखनीय है कि आचार्यदेवेश जयंतसेन सूरीश्वरजी मसा द्वारा 22 नवम्बर 2000 को मंदिर की प्रतिष्ठा सम्पन्न की गई थी।लाभार्थीअठारह अभिषेक पूजन का लाभ राजेन्द्र सूरी जैन ज्ञान मन्दिर ट्र्स्ट अध्यक्ष ब्रजेश बोहरा, सचिव दिनेश चौरडिया , कोषाध्यक्ष निलेश पगारिया टस्ट्री मुकेश बोहरा, सुभाष गेलड़ा, मनोज औरा, आशीष चौधरी, राजकुमार भारतीय, सुशील सकलेचा, सुरेश औरा, विजय मेहता, सुरेश नाहटा, मनोज वागरेचा, कमलेश नागदा, दिलीप औरा, दिलीप गादिया, राजेश धाकड़ एवं दिलीप गांधी ने लिया । अन्य लाभ चन्द्र दर्शन एवं घी में मुख दर्शन,कांतिलाल सोभाग्यमल गेलड़ा परिवारसूर्य दर्शन, दाखाबाई शांतिलाल सकलेचा परिवार अष्टप्रकारी पूजन एवं मंगल दीपक,दिलीपकुमार मनोजकुमार नांदेचा औरा आरती, श्रैणिकलाल पंकजकुमार लोढ़ा शांतिकलश ,ब्रजेशकुमार बाबूलाल बोहरा परिवार आदि ने लिया ।

Post a Comment