Top News

सर्व विश्वकर्मा समाज ने सृष्टि के रचयिता भगवान विश्वकर्मा का पुजन दिवस महोत्सव मनायाSarva Vishwakarma Samaj celebrated the worship day festival of Lord Vishwakarma, the creator of the universe.

 सर्व विश्वकर्मा समाज ने सृष्टि के रचयिता भगवान विश्वकर्मा का पुजन दिवस महोत्सव मनाया। 

महाआरती करने के बाद भोजन प्रसादी ग्रहण की। 
विश्वकर्मा पूजन दिवस पर किया पौधारोपण। 

दबंग देश संवाददाता आगर मालवा। 

जिला मुख्यालय सुसनेर रोड पर जिला जेल के समीप सर्व विश्वकर्मा समाज के अनुयायीयो ने मिलकर सृष्टि के रचयिता भगवान विश्वकर्मा का पूजन दिवस महोत्सव मनाया गया इस अवसर पर जिले की चारो तहसील के अनेक समाजजन पहुंचे। सभी ने मिलकर भगवान का पूजन अर्चन कर महाआरती की गई। इसके पश्चात समाजजनो ने मिलकर भोजन प्रसादी ग्रहण की गई कार्यक्रम में मुख्य अतिथि समाज के डॉ.कैलाश विश्वकर्मा, विशेष अतिथि क्षैत्रिय विधायक विपिन वानखेडे, आगर नपा अध्यक्ष निलेश जैन व समाज के जनप्रतिनिधी शामिल रहे। मुख्य अतिथी डॉ. विश्वकर्मा ने समाजजनो को एक सूत्र में रहने को कहा उन्होने कहा की संगठन में शक्ति है पूरे देेश में सबसे अधिक संख्या विश्वकर्मा वंशियो की है परन्तु सभी अलग अलग होने से हमारा समाज छोटा हो गया 

अब सभी को मिलकर इस समाज को एकत्रित होकर संगठित करना है आज के समय में जिन समाज का संगठन मजबूत है जनप्रतिनिधी उनकी ही सुनते है । आगर में औद्योगिक नगर में विज्ञान व टेक्नोलॉजी के जनक भगवान विश्वकर्मा का भव्य मंदिर बनाने में सहयोग की अपील की। 

इस अवसर पर क्षैत्रिय विधायक विपिन वानखेडे ने मुख्य अतिथि के सम्बोधन की सराहना करते हुए कहा कि भगवान विश्वकर्मा का 10 बाय 10 नही 20 बाय 20 का मंदिर बनाओ मंदिर निर्माण के दस्तावेज पूर्ण कर कल से ही निर्माण कार्य शुरु करों मेरा सहयोग हमेशा आपके साथ है। अगले साल आने वाली विश्वकर्मा जयंती पर इसी प्रकार का सामूहिक कार्यक्रम का आयोजन करो जिसमें सभी के लिए मेरी और से भोजनप्रसादी की व्यवस्था रहेगी। 

जिला मुख्यालय सुसनेर रोड पर जिला जेल के समीप सर्व विश्वकर्मा समाज के अनुयायीयो ने मिलकर सृष्टि के रचयिता भगवान विश्वकर्मा का पूजन दिवस महोत्सव मनाया गया इस अवसर पर जिले की चारो तहसील के अनेक समाजजन पहुंचे। सभी ने मिलकर भगवान का पूजन अर्चन कर महाआरती की गई। इसके पश्चात समाजजनो ने मिलकर भोजन प्रसादी ग्रहण की गई कार्यक्रम में मुख्य अतिथि समाज के डॉ.कैलाश विश्वकर्मा, विशेष अतिथि क्षैत्रिय विधायक विपिन वानखेडे, आगर नपा अध्यक्ष निलेश जैन व समाज के जनप्रतिनिधी शामिल रहे। मुख्य अतिथी डॉ. विश्वकर्मा ने समाजजनो को एक सूत्र में रहने को कहा उन्होने कहा की संगठन में शक्ति है पूरे देेश में सबसे अधिक संख्या विश्वकर्मा वंशियो की है परन्तु सभी अलग अलग होने से हमारा समाज छोटा हो गया

इस अवसर पर आगर नपा अध्यक्ष निलेश जैन, पार्षद कैलाश परीहार, राधेश्याम विश्वकर्मा व कई समाजजनो ने कार्यक्रम को सम्बोधित किया इस अवसर पर अतिथियों ने वहा पर पौधोरोपण किया गया उनकी सुरक्षा के लिए पोधो के आपपास जाली लगा कर उनको सुरक्षित रखने का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर जिले से पधारे समाजजन बडी संख्या में मौजुद रहे। कार्यक्रम का संचालन सन्तोष हाडा निपानिया बैजनाथ ने किया आभार रामेश्वर विश्वकर्मा ने माना।

Post a Comment

Previous Post Next Post