Top News

नपा अध्यक्ष ने की श्मशान घाट की साफ-सफाई लगाया झाड़ू NAPA President cleaned the cremation ground with a broom

 नपा अध्यक्ष ने की श्मशान घाट की साफ-सफाई लगाया झाड़ू NAPA President cleaned the cremation ground with a broom

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष में नगर पालिका अध्यक्ष सहित गणमान्य नागरिकों ने की मुक्ति धाम की साफ-सफाई

रवि चौरसिया दबंग देश

गंज बासौदा।नगर मे शनिवार को नगर पालिका परिषद द्वारा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म जयंती के अवसर पर नगर पालिका के अधिकारी और कर्मी एवं अन्य समाजसेवी भाजपा के कार्यकर्ताओ आदि लोगों ने नगर के पाराशरी स्थित शांति धाम पर साफ सफाई की इस दौरान लोगों ने खुद स्वयं अपने हाथों में झाड़ू लगाई और संदेश दिया उसी को लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की 75 भी वर्षगांठ कुछ अनोखे रूप में शमशान में सफाई की गई जिसको लेकर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती शशि अनिल यादव द्वारा नगरपालिका के अधिकारियों कर्मचारियों ने श्मशान घाट पहुंचकर से सफाई अभियान शुरू कर दिया था और वहां बेकार पड़े सामान को ट्राली में भरकर बाहर पहुंचा दिया गया ।



उसके बाद श्मशान घाट के अंदर सफाई करने के पश्चात एक पौधा रोपा गया पौधा रोकने के उपरांत अंतिम यात्राये आने के दौरान वहां होने वाली गंदगी को फायर मशीन की मदद पानी डालकर साफ कर और झाड़ू लगाकर वहां की पूरी सफाई की गई और परासरी नदी के  हां से श्मशान घाट के जाने वाले मुख्य मार्ग पर दुकानदारों द्वारा दुकानों से आगे अतिक्रमण कर रखा था जिसको लेकर अध्यक्ष एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने समझाइश देकर आगे अब अतिक्रमण न करे और अपनी-अपनी दुकानों का कचरा डस्टबिन में डालें और जो कचरा वाहन आता है उसे कचरा वाहन में ही डालें उसको लेकर उन दुकानदारों से बात कही

वही स्वच्छता का संदेश देने के लिए श्रीमती रतन बाई जैन उत्तर माध्यमिक विद्यालय के बच्चों द्वारा रैली का आयोजन भी किया गया जिससे बच्चों द्वारा स्वच्छता का संदेश देते हुए उन्होंने श्मशान घाट के आसपास झाड़ू लगाकर सफाई का संदेश दिया।वही नगर पालिका अध्यक्ष सहित सांसद प्रतिनिधि नगर पालिका एवं भाजपा के जिला उपाध्यक्ष देवेंद्र यादव पंचतत्व संस्था के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह दांगी ,मनोज यादव पूर्व पार्षद एवं वर्तमान पार्षद प्रतिनिधि रोहित भावसार, वार्ड नंबर 21 के पार्षद नारायण सोनी

 ,वार्ड नंबर 15 के पार्षद प्रतिनिधि एवं पूर्व पार्षद योगेंद्र समैया पप्पू भैया नपा के स्वच्छता प्रभारी आरके नेमा सहज तेंगुरिया ,मनोहर यादव ,रामगोपाल यादव ,बलराम सिंह यादव ,राजन सिंह तोमर अंटू भैया नीरज जैन ,दीपक तिवारी,एवं नगरपालिका के सफाई कर्मचारियों की अहम भूमिका रही वही श्मशान घाट में पूर्वजों और पितृपक्ष के चलते मोमबत्तियां और अगरबत्ती लगा कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।



Post a Comment

Previous Post Next Post