प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिवस पर 100 यूनिट रक्तदान
भाजपा अकोदिया मंडल के द्वारा सेवा पखवाड़े के तहत किया रक्तदान शिविर का आयोजन
अमर सिंह मेवाडा
अकोदिया मंडी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 72वे जन्मदिन पर भाजपा द्वारा चलाए जा रहे सेवा पखवाड़े के तहत भाजपा अकोदिया मंडल द्वारा नगर परिषद में रक्तदान शिविर का अयोजन किया। मंडल मीडिया प्रभारी आयुष चांडक ने बताया कि शिविर का शुभारंभ वरिष्ठ नेता नरेन्द्र मेहता,मंडल अध्यक्ष नरेन्द्र यादव,नप अध्यक्ष प्रतिनिधि सचिन शर्मा,भाजपा मंडल महामंत्री अरविंद परमार,नप उपाध्यक्ष प्रतिनिधि सन्तोष मेवाड़ा,शिविर प्रभारी राकेश राठौर द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय व डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया।
मंडल अध्यक्ष यादव ने उपस्थित रक्तदाताओं से कहा की हमारे द्वारा किए जाने वाले रक्तदान से दूसरे का जीवन बचाया जा सकता है। रक्तदान से बड़ा कोई दान नही हो सकता। वरिष्ठ नेता मेहता ने कहा की नगर सहित आसपास ग्रामीण क्षेत्रों के लोगो मे रक्तदान करने का उत्साह दिखाई देने लगा है। यही कारण है कि विगत 23 मार्च को शाजापुर जिले ने रक्तदान के रूप में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था। नगर परिषद सभाकक्ष में प्रातः 11 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित शिविर में 100 लोगो ने रक्तदान किया।
रक्तदान शिविर का नायब तहसीलदार मुकेश सावले द्वारा निरीक्षण किया व रक्तदाताओं को प्रोत्साहित किया। रक्तदान शिविर में अकोदिया सिविल अस्पताल प्रभारी डॉ. नरेन्द्र चौधरी,युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष भगवानसिंह आंजना,काउंसलर जया माहेश्वरी,पार्षद नितेश चौहान,राजकुमार परमार,आयुष चांडक,सागर परमार,देवेंद्र मेवाड़ा,डॉ. गोपाल परमार,हर्ष मंडलोई,राजअंश मेवाड़ा, संतोष परमार,लेब टेक्नीशियन रोशनसिंह गवाटिया,नारायण परमार,अनिल नागर,समंदरसिंह चौहान,भवर प्रजापति, रूपसिंह प्रजापति, किशन तमोलीया,महेश मालवीय, राजू सोलंकी,विजय राठौर, पृथ्वीराज सिह,सन्तोष परमार,सजंय बैरागी,कृषणपाल आदि का सहयोग रहा।

Post a Comment