शिक्षाविदों का सम्मान समारोह एवं सामुहिक स्नेह सम्मेलन।
शिक्षाविदों का कुलपति ने किया सम्मान
दिं जैन नरसिंगपुरा पंचायत ट्रस्ट का स्नेह सम्मेलन सम्पन्न
इंदौर । श्री दिगंबर जैन नरसिंगपुरा पुरा पंचायत ट्रस्ट द्वारा कीमती गार्डन धार रोड पर समाज का सामूहिक स्नेह सम्मेलन आयोजित किया गया इस आयोजन की मुख्य अतिथि देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की कुलपति रेणू जैन थी। एवं विशेष अतिथि जी एस टी एवं कस्टम विभाग के ज्वाइंट कमिश्नर वीरेन्द्र जैन थे।
इस अवसर पर अपने सार गर्भित उद्बोधन में श्रीमती रेणू जैन ने कहा कि देवी अहिल्या विश्वविद्यालय द्वारा प्राचीन व प्राकृत भाषाओं के अध्ययन के लिए पाठ्यक्रम तैयार किया जा रहा है । आने वाले वर्षों में प्राचीन भाषाओं में शामिल प्राकृत,पाली व मोढी भाषाओं का ज्ञान लुप्त न हो इसके लिए कक्षाएं लगाई जाएंगी ।इस अवसर पर शिक्षाविदों का सम्मान कुलपति ने किया जिसमें शिक्षिका पुष्प लता जैन भगवती लाल संघवी,सुधा जैन,आशा जैन सहित 52 शिक्षाविदों को शाल श्रीफल देकर सम्मान पत्र प्रदाय किया गया । मिडिया प्रभारी प्रवीण जैन ने बताया आयोजक संस्था अध्यक्ष मुकेश जैन,सचिव सनत जैन,नीता जैन के निर्देशन में हुए सम्मेलन के तहत भुट्टे के व्यंजनों की,फेंसी ड्रेस व खेलकूद प्रतियोगिता, एवं चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई । समाज जनो ने सभी प्रतियोगिताओं में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया ।
रब ने बना दी जोडी और धार्मिक तम्बोला के साथ सभी आकर्षण के केंद्र थे । सभी विजेताओं को हर्ष - तृप्ति जैन की ओर प्रथम द्वितीय व तृतीय पुरस्कार प्रदान किये गए ।इस अवसर पर मुख्य रूप से पार्षद राजीव जैन पार्षद राकेश जैन पार्षद पंखुड़ि डोसी विजय ओरा आशीष जैन किरण जैन सुरेश जैन शैलेश शाह पवन जैन अनिल जैन आदेश्वर जैन विदर्भ जैन संजय जैन कनक जैन के साथ सभी समाज जन उपस्थित हुए ।

Post a Comment