प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर नगर में हुआ वृक्षारोपण साथ ही अनेको ग्रामों में हुआ संगीतमय हनुमान चालीसा का पाठ
दबंग देश अभिषेक जैन
कुरवाई- देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को भाजपा के द्वारा सेवा ही समर्पण अभियान के तहत मनाया जा रहा है इसी क्रम में कुरवाई भाजपा मंडल के द्वारा अनेकों कार्यक्रमों का आयोजन हुआ जिसमें कई ग्रामों में हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया साथ ही नगर में थाने के पीछे परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया जिसमें क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों सहित स्थानीय विधायक हरि सिंह सप्रे भी शामिल हुए विधायक सप्रे द्वारा बीना तिराहे पर बने चबूतरे का लोकार्पण किया गया जिसमें अनुविभागीय अधिकारी आरती यादव सहित जनपद अध्यक्ष प्रेम नारायण तिवारी,सीताराम सैनी जगदीश साहू,नन्दलाल साहू प्राण सिंह अहिरवार, पुष्पेंद्र साहू, सहित अनेकों भाजपा नेता शामिल हुए।
प्रधानमंत्री के जन्म उत्सव के उपलक्ष में अनेको ग्रामो के मंदिरों में हुआ हनुमान चालीसा पाठ
भारतीयजनता पार्टी द्वारा अटल बिहारी मंदिर कुरवाई, श्री हनुमान मंदिर लायरा,श्री गज सिंह वाहिनी मंदिर भौंरासा, मंडल बरवाई द्वारा श्री बररी टोरिया मंदिर, श्री हनुमान मंदिर मेन खेड़ी धाम, श्री हनुमान मंदिर पिथौली धाम, में हनुमान चालीसा पाठ किए गए मंडल अध्यक्ष मनीष सैनी के द्वारा ग्राम लायरा में कार्यकर्ताओं के साथ संगीतमय हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया ब कार्यकर्ताओं को बताया कि कैसे हम मोदी जी के जन्मदिन को सेवा ही समर्पण के रूप मैं कैसे और अच्छे से मनाएं ।
0 Comments